स्मार्टवॉच नहीं अब Smart Ring रखेगी आपकी सेहत का ख्याल, कम है प्राइस
Smart Ring Luna: नॉइज ने भारत में अपनी पहली स्मार्ट रिंग को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे लूना रिंग के नाम से मार्केट में उतारा है। स्मार्ट वियरेबल को डेली हेल्थ एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। अगर आप भी इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो नॉइस की ऑफिशियल वेबसाइट से इसे आप अपना बना सकते हैं। आइये इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
नॉइज लूना रिंग कीमत
नॉइज लूना रिंग को कंपनी ने 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया है और इसे अब gonoise.com से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। यह स्मार्ट रिंग 7 अलग अलग साइज में आती है और पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं जिन लोगों ने एक्सक्लूसिव प्रायोरिटी एक्सेस पास के साथ अपनी लूना रिंग को प्री-बुक किया था, वे खरीदारी पर एक्स्ट्रा 1,000 रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें: पुराने टीवी को अपग्रेड करने का सुनहरा मौका, आधे दाम पर मिल रहे हैं ये 5 Smart TV
शोर लूना रिंग के फीचर्स
नॉइज की लूना रिंग 70 से अधिक मैट्रिक्स को ट्रैक करने का दावा करती है। बता दें कि नॉइज़ लूना रिंग को अल्ट्रा-लाइटवेट 3 मिमी फॉर्म फैक्टर के साथ डिजाइन किया गया है। जो इसे और भी खास बना देता है। यह एक हल्की और स्टाइलिश स्मार्ट रिंग है जो आपकी नींद, रेडीनेस और गतिविधि के बारे में सभी डिटेल्स आपके स्मार्टफोन पर देती है। कंपनी का कहना है कि इसे फाइटर-जेट ग्रेड टाइटेनियम से हीरे जैसी कोटिंग दी गई है, जो इसे स्क्रैच और जंग से सुरक्षित रखता है।
इस लूना रिंग में आपको एक स्किन टेम्परेचर सेंसर, इन्फ्रारेड फोटोप्लेथिस्मोग्राफी (पीपीजी) सेंसर और 3-अक्ष एक्सेलेरोमीटर मिलता है, जो फिजिकल सिग्नस को ट्रैक करके यूजर्स के स्वास्थ्य के बारे में बताता है। इसके अलावा ये रिंग हर पांच मिनट बाद बॉडी का टेम्परेचर रिकॉर्ड करती है और हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन के लेवल को भी ट्रैक करती है।
लूना रिंग आपके स्लीप पैटर्न के बारे में भी बताती है। BLE 5 तकनीक से लैस ये रिंग 50 मीटर तक पानी में सर्वाइव कर सकती है। स्मार्ट रिंग एक बार चार्ज करने पर 6 दिनों की बैटरी लाइफ देने का वादा करती है। अगर आप भी स्मार्ट वॉच की जगह कोई हेल्थ ट्रैकर ढूंढ रहे हैं, तो ये रिंग एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.