Secret Santa Gift idea: ऑफिस हो या दोस्तों का ग्रुप, Secret Santa का नाम आते ही एक्साइटमेंट के साथ टेंशन भी शुरू हो जाती है. बजट लिमिटेड होता है, सामने वाले की पसंद पूरी तरह पता नहीं होती और सबसे बड़ा डर यही रहता है कि कहीं गिफ्ट बोरिंग न निकल जाए. ऐसे में अगर आपका गिफ्ट काम का भी हो और देखने में भी कूल लगे, तो आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए भी सबकी नजरों में स्टार बन सकते हैं.
स्मार्ट गैजेट्स क्यों होते हैं परफेक्ट गिफ्ट
---विज्ञापन---
गैजेट्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे लगभग हर किसी के काम आ जाते हैं. मोबाइल चलाने वाला हो, लैपटॉप पर काम करने वाला हो या म्यूजिक पसंद करने वाला एक छोटा सा स्मार्ट गैजेट सबके लिए उपयोगी साबित होता है. 1000 रुपये से कम में मिलने वाले कई गैजेट्स ऐसे हैं जो दिखने में प्रीमियम लगते हैं और रोजमर्रा की जरूरत भी पूरी करते हैं.
---विज्ञापन---
मोबाइल से जुड़े गैजेट्स जो कभी फेल नहीं होते
आज के समय में मोबाइल हर किसी की जरूरत बन चुका है, इसलिए इससे जुड़े गिफ्ट अक्सर सुरक्षित विकल्प माने जाते हैं. फास्ट चार्जिंग केबल, मल्टीपोर्ट चार्जर या मैग्नेटिक फोन स्टैंड जैसे गैजेट्स ऑफिस डेस्क से लेकर घर तक हर जगह काम आते हैं. इसके अलावा मिनी पावर बैंक या केबल ऑर्गनाइजर भी अच्छे ऑप्शन हैं, जो छोटे होने के बावजूद काफी काम के होते हैं.
वर्क डेस्क के लिए स्मार्ट एक्सेसरीज
जो लोग ऑफिस में ज्यादा समय बिताते हैं, उनके लिए डेस्क गैजेट्स शानदार गिफ्ट बन सकते हैं. USB डेस्क लैंप, LED नोटिफिकेशन लाइट या वायरलेस माउस जैसे प्रोडक्ट्स न सिर्फ काम को आसान बनाते हैं, बल्कि डेस्क को स्टाइलिश लुक भी देते हैं. ऐसा गिफ्ट देखकर सामने वाले को जरूर लगेगा कि आपने सच में सोच-समझकर चुनाव किया है.
म्यूजिक और एंटरटेनमेंट का मजा
अगर सामने वाला म्यूजिक सुनना या वीडियो देखना पसंद करता है, तो छोटे ब्लूटूथ स्पीकर या ईयरफोन स्टैंड भी बढ़िया विकल्प हो सकते हैं. आजकल बजट रेंज में ऐसे स्पीकर मिल जाते हैं जो साइज में छोटे होते हुए भी अच्छी साउंड क्वालिटी देते हैं. यह गिफ्ट पर्सनल यूज के साथ-साथ छोटी पार्टी में भी काम आ सकता है.
Secret Santa में जीतने का असली मंत्र महंगे गिफ्ट में नहीं, बल्कि सही सोच और सही चुनाव में छिपा होता है. 1000 रुपये से कम के ये स्मार्ट गैजेट्स न सिर्फ आपके बजट में फिट बैठते हैं, बल्कि सामने वाले को लंबे समय तक याद भी रहते हैं.
ये भी पढ़ें- Secret Santa बनकर कभी नहीं देने चाहिए ये 7 गिफ्ट्स, आपको ही वापस लौटा दिए जाएंगे ये उपहार