---विज्ञापन---

फोन बन जाएगा Credit Card…टच करते ही होगी पेमेंट, 100 में से 90 लोग नहीं जानते ये Trick

Smartphone Tips and Tricks: क्या आप जानते हैं आप अपने फोन को Credit या डेबिट कार्ड में भी बदल सकते हैं, जिससे फोन को मशीन पर टच करते ही मिनटों में पेमेंट हो जाएगी। चलिए जानें कैसे...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 22, 2025 13:45
Share :
Smartphone Tips and Tricks (2)

How to Use Samsung Wallet: आजकल स्मार्टफोन केवल कॉलिंग या मैसेजिंग तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आप इस डिवाइस से आज कई काम मिनटों में कर सकते हैं। बैंकिंग से लेकर शॉपिंग और ऑनलाइन फूड आर्डर करने तक, अब यह आपका डिजिटल वॉलेट और क्रेडिट कार्ड भी बन सकता है। जी हां, सैमसंग अपने फोन में एक खास वॉलेट की सुविधा देता है जिसकी मदद से आप अपने फोन को पेमेंट के लिए यूज कर सकते हैं और इसे क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड में बदल सकते हैं। यह प्रोसेस काफी आसान और सुरक्षित है। इससे आप फोन को कार्ड मशीन से टच करके आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें…

क्या है Samsung Wallet?

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सैमसंग वॉलेट एक डिजिटल वॉलेट ऐप है, जिसमें आप अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड को पहले से सेव करके रख सकते हैं। इसके बाद, NFC यानी Near Field Communication टेक्नोलॉजी के जरिए फोन को टर्मिनल पर टच करके पेमेंट कम्पलीट कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

कैसे करें Samsung Wallet का इस्तेमाल?

Samsung Wallet में अपने कार्ड को ऐड करना काफी आसान है।

  • सबसे पहले इसके लिए अपने डिवाइस में Samsung Wallet ऐप डाउनलोड करें।
  • इसके बाद साइन इन करें और अपने Samsung अकाउंट से लॉग इन करें।
  • ऐप ओपन करके ‘Add Card’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल जैसे कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और CVV एंटर भरें।
  • अब कार्ड को वेरिफाई करने के लिए OTP एंटर करें।
  • इसके बाद अपने डिवाइस का NFC ऑन कर लें।
  • सेट डिफॉल्ट पेमेंट ऑप्शन को Samsung Wallet में सेट करें।

Samsung Wallet से कैसे करें पेमेंट?

एक बार Samsung Wallet में कार्ड ऐड हो जाने के बाद, पेमेंट करना भी काफी आसान है।

  • इसके लिए सबसे Samsung Wallet ओपन करें और कार्ड सेलेक्ट करें।
  • अब NFC के जरिए टर्मिनल पर फोन को टच करें।
  • पेमेंट कंफर्म होने के बाद स्क्रीन पर मैसेज दिख जाएगा।
  • यह सुविधा सिर्फ सैमसंग यूजर्स के लिए है या आप सैमसंग वॉच से किसी भी अन्य Android फोन में इसका यूज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : iPhone 17 और iPhone SE 4 का डिजाइन लीक! आधी कीमत पर सबसे महंगे iPhone वाला फील

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 22, 2025 01:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें