---विज्ञापन---

सैमसंग का नया ट्राई-फोल्ड फोन, Huawei Mate XT को देगा कड़ी टक्कर!

Samsung G Fold: सैमसंग अपने पहले ट्राई-फोल्ड फोन Galaxy G Fold पर काम कर रहा है, जो Huawei Mate XT को कड़ी टक्कर देगा। इसमें 9.96-इंच डिस्प्ले, G-शेप फोल्डिंग मैकेनिज्म और पतला डिजाइन होगा। इसे 2025 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किए जाने की संभावना है।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Feb 5, 2025 14:37
Share :
Galaxy G fold ( Image AI)

Samsung G Fold vs Huawei Mate XT: Samsung दुनिया के टॉप टेक कंपनियों में गिना जाता है और अपनी इस पोजिशन को बनाए रखने के लिए कंपनी लगातार नए डिवाइस और फीचर पर काम करती रहती है। हाल ही में सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में पहली बार अपने ट्राई-फोल्ड फोन को टीज किया था। यह डिवाइस पिछले कुछ समय से अफवाहों में रहा है। सैमसंग ने ये कदम Huawei के ट्राई-फोल्ड फोन लॉन्च होने के कई महीने बाद उठाया है।

बता दें कि पिछले साल Huawei के Mate XT को चीन में लॉन्च किया था और ये पहला ट्राई फोल्ड फोन था। हालांकि अब सैमसंग इस फोन को टक्कर देने की पूरी तैयारी में है। इसी सिलसिले में कंपनी के नए ट्राई-फोल्ड फोन के नाम के साथ-साथ हार्डवेयर के बारे में नई जानकारी सामने आई है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

सैमसंग ट्राई-फोल्ड फोन

हालांकि सैमसंग ने इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन ब्लॉगर Yuex1122 ने दक्षिण कोरियाई प्लेटफॉर्म Naver पर इंडस्ट्री सोर्सेज और डिस्प्ले एक्सपर्ट रॉस यंग का हवाला देते हुए सैमसंग के ट्राई-फोल्ड फोन के बारे में लेटेस्ट जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि इस फोन को गैलेक्सी जी फोल्ड (Galaxy G Fold) कहा जाएगा।

यह कंपनी के मौजूदा गैलेक्सी जेड लाइनअप से काफी अलग होगा। हालांकि अभी ये नहीं कहा जा सकता है कि कंपनी ने ये नाम क्यों दिया है, लेकिन इसका एक कारण इसका फोल्डिंग मैकेनिज्म हो सकता है। लीक और रूमर्स में ये भी पता चला है कि डिवाइस में G-शेप का डिजाइन होगा जिसका मतलब है कि स्क्रीन के अंदर के हिस्से को दो बार फोल्ड किया जा सकता है। यह बाएं और दाएं दोनों तरफ से फोल्ड हो सकता है।

---विज्ञापन---

Huawei Mate XT और Galaxy G Fold

जैसा कि हम बता चुके हैं कि सैमसंग का नया G Fold की सीधी टक्कर Huawei Mate XT से होगी। आइए जानते हैं कि Huawei Mate XT Galaxy G Fold से कैसे अलग है?

G Fold का मैकेनिज्म Huawei Mate XT से काफी अलग होगा। जहां G Fold बाएं और दाएं दोनों तरफ से फोल्ड हो सकता है, वहीं Mate XT अंदर और बाहर की तरफ फोल्ड होता है।

डिस्प्ले की बात करें तो Galaxy G Fold में 9.96 इंच का डिस्प्ले पैनल होगा, जो फुल स्क्रीन एस्टेट देगा। डिवाइस को पूरी तरह से फोल्ड करने पर इसकी ऊंचाई 6.54 इंच होने की बात कही जा रही है। वहीं Huawei Mate XT में 10.2-inch 3K OLED डिस्प्ले है।

Galaxy G Fold का वजन भी Huawei Mate XT के बराबर हो सकता है। यानी ये डिवाइस भी 298 ग्राम का हो सकता है। हालांकि मोटाई के मामले में ये फोन Mate XT से पतला हो सकता है।

रिपोर्ट में सैमसंग के ट्राई-फोल्ड फोन के लिए Q3, 2025 लॉन्च टाइमलाइन की ओर इशारा किया गया है जबकि पहले 2026 की शुरुआत में इसके रिलीज होने की अफवाह थी।

Samsung के ट्राई-फोल्ड फोन की कीमत पुराने फोल्डेबल की तुलना में काफी ज़्यादा होगी। बता दें कि Huawei के Mate XT को चीन में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत CNY 20,000 यानी 2,34,162 रुपये है।

यह भी पढ़ें- Android का ये फीचर तो 90% लोग नहीं जानते, कॉलिंग का मजा कर देता है डबल!  

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 05, 2025 02:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें