---विज्ञापन---

गैजेट्स

Samsung ऑफर! फ्री मिलेगी 59999 की Galaxy Watch Ultra, बस करना होगा ये काम

सैमसंग के Walk-a-thon India फिटनेस चैलेंज के दूसरे एडिशन की घोषणा हो गई है। इस चैलेंज में कंपनी गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा जीतने का मौका दे रही है। आइये जानते हैं कि कैसे आप इस चैलेंज में भाग ले सकते हैं।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Apr 23, 2025 08:41

Samsung ने अपने Walk-a-thon India फिटनेस चैलेंज के दूसरे एडिशन की घोषणा की है। इस चैलेंज में  कंपनी गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा जीतने का मौका दे रही है या फिर इसकी खरीद पर 25% डिस्काउंट दिया जाएगा वॉक-ए-थॉन इंडिया चैलेंज के तहत भारत में सैमसंग हेल्थ ऐप यूजर्स को इस चैलेंज में भाग लेकर 30 दिन के अंदर 200,000 स्टेप्स चलने होंगे।अगर आप भी इस फिटनेस चैलेंज का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आइये जानते हैं इस खास ऑफर के बारे में और साथ ही जानते हैं कि कैसे आप इस चैलेंज में भाग ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

चैलेंज की डिटेल्स

यह चैलेंज Samsung Health ऐप के जरिए हो रहा है जो 21 अप्रैल से शुरू होकर 20 मई 2025 तक चलेगा। क्वालिफाई करने के लिए आपको इस एक महीने में कुल 2 लाख स्टेप्स पूरे करने होंगे। प्रतिभागियों को हैशटैग #वॉकथॉनइंडिया का यूज कर सैमसंग मेंबर्स ऐप पर अपने पूरे किए गए कदमों की संख्या का स्क्रीनशॉट भी अपलोड करना होगा। चैलेंज के अंत में, तीन लकी विनर्स को Galaxy Watch Ultra फ्री में मिलेगी जिसकी कीमत 59,999 रुपये है। बाकी सभी पार्टिसिपेंट्स जो 2 लाख स्टेप्स का टारगेट हिट करेंगे, उन्हें इस स्मार्टवॉच पर 25% डिस्काउंट मिलेगा।

---विज्ञापन---

हेल्थ-कॉन्शियस यूजर्स को Samsung Health ऐप के ‘Together’ टैब के जरिए रजिस्टर करना होगा ध्यान देने वाली बात ये है कि यह ऑफर सिर्फ Samsung Galaxy स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है। लेकिन सिर्फ स्टेप्स पूरे करना ही काफी नहीं होगा, आपको 26 मई से 15 जून 2025 के बीच ऐप पर वापस जाकर अपने रिवॉर्ड को ऑफिशियली क्लेम करना होगा। वहीं अगर  आप ये स्टेप मिस करते हैं तो आपको प्राइज और डिस्काउंट दोनों नहीं मिलेंगे।

फरवरी में हुआ था पहला एडिशन

इस साल फरवरी में Walk-a-thon India कैंपेन का पहला एडिशन हुआ था, जिसमें देशभर से एक  लाख से ज्यादा यूजर्स ने हिस्सा लिया था। लेकिन बार यह चैलेंज बेहद खास है क्योंकि फिटनेस फीचर्स को प्रमोट करने के अलावा कंपनी Galaxy Watch Ultra के लिए भी बज़ क्रिएट कर रहा है। गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा एक प्रीमियम स्मार्टवॉच है जो कई कमाल के फिटनेस फीचर्स से लैस है। इसमें 590mAh की बैटरी मिलेगी।

कंपनी का दावा है कि यह पावर-सेविंग मोड में 100 घंटे तक चलती है। यह टाइटेनियम बिल्ड और 1.5 इंच के सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है। बायोएक्टिव सेंसर दिए हैं जो ऑन-डिमांड ईसीजी रिकॉर्डिंग और हार्ट रेट अलर्ट देती है। वॉच अल्ट्रा की कीमत 59,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Apple iPhone 16e कितना वैल्यू फॉर मनी? इन 5 पॉइंट्स में जानें

First published on: Apr 23, 2025 08:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें