---विज्ञापन---

Samsung के इन 5 स्मार्टफोन्स की औंधे मुंह गिरी कीमत, सस्ते में खरीदने का जबरदस्त मौका

Samsung Phone Discount Offer: अगर आप भी काफी टाइम से नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो सैमसंग आपके लिए खास ऑफर्स लाया है जहां से आप लेटेस्ट और ओल्ड सीरीज पर भारी डिस्काउंट ले सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 21, 2024 08:26
Share :
Samsung Phone Discount Offer

Samsung Phone Discount Offer: क्या आप भी सैमसंग का नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। सैमसंग इंडिया ने हाल ही में घोषणा की है कि वह नए और पुराने गैलेक्सी एस सीरीज और गैलेक्सी जेड सीरीज फोन पर छूट दे रही है। दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज ने बताया कि गैलेक्सी एस23 एफई, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था, अभी सैमसंग की खास सेल में सिर्फ 32,874 रुपये में अमेजन पर मिल रहा है।

Galaxy S24 Ultra भी हुआ सस्ता

Galaxy S23 का बेस वेरिएंट जो 128GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ आता है, उसे 38,999 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि Galaxy S23 Ultra 72,999 रुपये में बिक रहा है। सैमसंग इस साल की गैलेक्सी एस24 सीरीज पर भी छूट दे रहा है, जिसमें Galaxy S24, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 Ultra शामिल हैं, इन डिवाइस की कीमत क्रमशः 62,999 रुपये, 67,999 रुपये और 95,999 रुपये हो गई है। अगर आप लेटेस्ट FE सीरीज डिवाइस खरीदने की सोच रहे हैं, तो Galaxy S24 FE का 256GB वैरिएंट 53,488 रुपये में बिक रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Prime Video के लाखों यूजर्स ध्यान दें! नए साल से बदल जाएंगे ये नियम

---विज्ञापन---

फोल्ड और फ्लिप फोन पर भी छूट

लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत कुछ महीने पहले लॉन्च किए गए Galaxy Z Fold6 और Galaxy Z Flip6 को 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI ऑफर के साथ 1,44,999 रुपये और 88,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये EMI ऑफर गैलेक्सी जेड फ्लिप6 और जेड फोल्ड6 के लिए 2,500 रुपये प्रति माह और 4,028 रुपये से शुरू होते हैं। अगर आप भी इन में से कोई नया सैमसंग डिवाइस खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ये डील्स मिस नहीं करनी चाहिए।

iPhone 16

अगर आप सैमसंग डिवाइस नहीं खरीदना चाहते तो एप्पल के लेटेस्ट iPhone 16 के साथ भी जा सकते हैं जिसमें आपको काफी जबरदस्त AI फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। iPhone 16 अमेजन पर अभी अपने लॉन्च प्राइस 79,900 रुपये से सस्ता मिल रहा है। जी हां, फोन की कीमत अभी 78,900 रुपये हो गई है। इतना ही नहीं SBI Credit Card और ICICI Bank Credit Cards से फोन को खरीदने पर एक्स्ट्रा 5000 रुपये की छूट मिल रही है। जिससे इसका प्राइस और भी कम हो जाता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 21, 2024 08:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें