TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy S26 Ultra लॉन्च डेट फाइनल, जानें कब से होगी बिक्री, प्री-ऑर्डर और इसके ऑप्शन

Samsung ने Galaxy S26 Ultra के साथ 2026 की सबसे बड़ी स्मार्टफोन लड़ाई का बिगुल फूंक दिया है. लॉन्च डेट, प्री-ऑर्डर टाइमलाइन और स्टोरेज अपग्रेड जैसी डिटेल सामने आते ही Apple और Google की टेंशन बढ़ना तय है.

Samsung Galaxy S26 Ultra का लॉन्च इवेंट का खुलासा.(Photo-Michael Ma)

Samsung Galaxy S26 Ultra Launch Date: Samsung Galaxy S26 Ultra को लेकर इंतजार अब लगभग खत्म होने वाला है. जैसे-जैसे लॉन्च की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे इससे जुड़ी अहम जानकारियां भी सामने आने लगी हैं. लॉन्च इवेंट से लेकर प्री-ऑर्डर और मार्केट में बिक्री तक, Galaxy S26 सीरीज का पूरा टाइमलाइन लगभग साफ हो चुका है. खास बात यह है कि इस बार Samsung ने कुछ ऐसे फैसले लिए हैं, जो सीधे तौर पर Apple और Google जैसी कंपनियों को टक्कर देने के इरादे दिखाते हैं.

Samsung Galaxy S26 Ultra का लॉन्च इवेंट

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक Samsung अपनी नई Galaxy S26 सीरीज को 25 फरवरी को Galaxy Unpacked इवेंट में पेश करेगा. इसी इवेंट में Galaxy S26 Ultra को फ्लैगशिप मॉडल के तौर पर उतारा जाएगा. यह फोन 2026 में आने वाले सबसे हाई-एंड स्मार्टफोन्स में से एक माना जा रहा है. इसके साथ Galaxy S26+ और Galaxy S26 भी लॉन्च किए जाएंगे.

---विज्ञापन---

लाइनअप में क्यों नहीं हुआ बड़ा बदलाव

---विज्ञापन---

काफी समय से चर्चा थी कि Samsung इस बार Galaxy S26 Pro या Galaxy S26 Edge जैसे नए मॉडल ला सकता है. लेकिन कंपनी ने आखिरकार पुराने और भरोसेमंद लाइनअप पर ही भरोसा किया. बताया जा रहा है कि कीमत को कंट्रोल में रखने और iPhone 17 जैसी डिवाइसेज से मुकाबला करने के लिए Samsung ने यह फैसला लिया. पिछले साल S25 Edge की कमजोर बिक्री ने भी कंपनी को ज्यादा एक्सपेरिमेंट से रोका.

लॉन्च में हुई हल्की देरी की वजह

Samsung को नई डिजाइन और प्रोडक्शन की तैयारी के लिए लॉन्च को करीब एक महीने आगे बढ़ाना पड़ा. कंपनी चाहती थी कि फोन लॉन्च से पहले पर्याप्त स्टॉक तैयार हो, ताकि शुरुआती मांग को आसानी से पूरा किया जा सके.

Galaxy S26 Ultra के प्री-ऑर्डर कब से

Samsung ने इस बार प्री-ऑर्डर को लेकर थोड़ा अलग तरीका अपनाया है. Galaxy Unpacked के अगले दिन यानी 26 फरवरी से Galaxy S26 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो जाएंगे. टिप्स्टर Ice Universe के मुताबिक, साउथ कोरिया में प्री-ऑर्डर 26 फरवरी से 4 मार्च तक चलेंगे, जबकि 5 से 10 मार्च के बीच प्री-सेल होगी. बाकी देशों में यही टाइमलाइन होगी या नहीं, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है.

प्री-ऑर्डर ऑफर्स से मिल सकती है बड़ी राहत

Samsung आमतौर पर प्री-ऑर्डर पर शानदार ऑफर्स देता रहा है और इस बार भी यही उम्मीद है. बेहतर एक्सचेंज वैल्यू, ऑनलाइन स्टोर के लिए एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन और Google AI Pro सब्सक्रिप्शन जैसे फायदे मिल सकते हैं. साथ ही यह भी चर्चा है कि कंपनी “डबल स्टोरेज” ऑफर को जारी रख सकती है, हालांकि बढ़ती मेमोरी लागत इसकी राह में रोड़ा बन सकती है.

Galaxy S26 Ultra की बिक्री कब शुरू होगी

Galaxy S26 सीरीज की रिटेल बिक्री और प्री-ऑर्डर की डिलीवरी 11 मार्च से शुरू होने की उम्मीद है. दिलचस्प बात यह है कि Samsung ने इस बार शुक्रवार की जगह बुधवार को बिक्री शुरू करने का फैसला लिया है. माना जा रहा है कि शुक्रवार 13 तारीख से जुड़ी मान्यताओं से बचने के लिए ऐसा किया गया.

Galaxy S26 सीरीज के नए स्पेसिफिकेशन लीक

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy S26 और S26+ में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. अब इन फोन्स में 256GB स्टोरेज बेस वेरिएंट के तौर पर मिल सकती है, जबकि 512GB का ऑप्शन भी मौजूद होगा. यह कदम सीधे तौर पर Pixel 10a और iPhone 17e जैसे फोन्स को चुनौती देगा, जो अब भी 128GB बेस स्टोरेज के साथ आते हैं.

2026 में Samsung की प्लानिंग

कुल मिलाकर Galaxy S26 Ultra सिर्फ एक नया स्मार्टफोन नहीं, बल्कि Samsung की 2026 की पूरी रणनीति का हिस्सा है. मजबूत हार्डवेयर, ज्यादा स्टोरेज और आक्रामक प्री-ऑर्डर ऑफर्स के दम पर कंपनी एक बार फिर प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में है.

ये भी पढ़ें- फरवरी में दिखेगी नई Siri, Google Gemini के दम पर बदलेगा Apple का AI गेम


Topics:

---विज्ञापन---