TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy S23 FE में मिलेगा इन-हाउस Exynos 2200 SoC! जानें लीक स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy S23 FE Launch Date in India: सैमसंग का नया फोन जल्द ही बाजार में पेश किया जा सकता है। उम्मीद है कि सैमसंग के आगामी फोन गैलेक्सी एस23 एफई को इस साल 2023 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इस मॉडल के निर्माण पर पहले भी कई विचार-विमर्श किया गया है। […]

Samsung Galaxy S23 FE Launch Date in India: सैमसंग का नया फोन जल्द ही बाजार में पेश किया जा सकता है। उम्मीद है कि सैमसंग के आगामी फोन गैलेक्सी एस23 एफई को इस साल 2023 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इस मॉडल के निर्माण पर पहले भी कई विचार-विमर्श किया गया है। हालांकि फोन का पिछला मॉडल गैलेक्सी एस22 एफई चिप की कमी के कारण जारी नहीं किया गया था और गैलेक्सी S23 FE को भी उसी मार्ग का अनुसरण करने का अनुमान लगाया गया था। ये भी पढ़ेंः भारत में 6 जून को लॉन्च होगा Samsung Galaxy F54 5G, स्पेसिफिकेशन्स भी कंफर्म हालांकि, सैमसंग गैलेक्सी एस23 एफई को लेकर सामने आइए नई रिपोर्ट से पता चलता है कि फोन के चिपसेट में सुधार है। इसके चिपसेट को लेकर एक टिपस्टर ने जानकारी भी साझा की है। आइए फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

मिलेगा इन-हाउस ऑक्टा-कोर चिपसेट

टिपस्टर रेवेग्नस ने अपने पिछले दावों की फिर से पुष्टि की है कि सैमसंग गैलेक्सी S23 FE को इन-हाउस ऑक्टा-कोर Exynos 2200 5G SoC द्वारा संचालित किया जा सकता है। इस पहले भी इस बारे में रिपोर्ट के जरिए जानकारी सामने आई है। पहले की अन्य रिपोर्टों का समर्थन करते हुए टिपस्टर ने कहा कि गैलेक्सी S23 FE को इन-हाउस ऑक्टा-कोर Exynos 2200 5G SoC द्वारा संचालित किया जा सकता है। एक अन्य हालिया रिपोर्ट ने सुझाव दिया कि गैलेक्सी S23 फैन एडिशन फोन उम्मीद से पहले लॉन्च होगा। ये भी पढ़ेंः OPPO A17 पर बंपर ऑफर्स, 1000 रुपये से कम में खरीदने का मौका! जानिए कैसे?

Samsung Galaxy S23 FE के स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी S23 FE के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है। उम्मीद है कि फोन में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। बाकी दो कैमरे 12MP सेंसर और 3x जूम सपोर्ट के साथ टेलीफोटो लेंस के साथ 8MP सेंसर शामिल होने की उम्मीद है। जबकि, फोन के फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। बात करें बैटरी की तो इसमें 4,500mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। बता दें कि ये फोन गैलेक्सी एस23 लाइनअप में शामिल होगा जिसे इस साल की शुरुआत में सैमसंग गैलेक्सी एस23, गैलेक्सी एस23+ और गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा के साथ लॉन्च किया गया था। इस फैन एडिशन मॉडल के गैलेक्सी F21 FE के सफल होने की उम्मीद है, जिसे 2021 में लॉन्च किया गया था। ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.