TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy M36 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म; पहले ही जान लें बैटरी से लेकर अन्य फीचर्स

Samsung Galaxy M36 5G Launch Date in India: भारत में सैमसंग गैलेक्सी एम36 5जी को जल्द लॉन्च किया जाएगा। इसकी लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया गया है। साथ ही फोन के कैमरे, बैटरी समेत अन्य फीचर्स की भी पुष्टि कर दी जा चुकी है। आइए सैमसंग गैलेक्सी एम36 की लॉन्च डेट और अन्य खासियत जानते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी एम36 5जी (Image Credit-Samsung Official)
Samsung Galaxy M36 5G Launch Date Price in India: सैमसंग का दमदार स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। इसके एम सीरीज में गैलेक्सी एम36 5जी को शामिल किया जा रहा है जो जल्द भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। सैमसंग की ओर से ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर आगामी गैलेक्सी एम36 का टीजर जारी किया गया है। इसके साथ ही लॉन्च डेट की भी पुष्टि कर दी जा चुकी है। इतना ही नहीं, टीजर के जरिए सैमसंग गैलेक्सी एम36 के डिजाइन और कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है। भारत में कब सैमसंग गैलेक्सी एम36 5जी लॉन्च होगा? क्या-क्या खास हो सकता है? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Samsung Galaxy M36 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म

भारत में सैमसंग गैलेक्सी एम36 5जी 27 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इसका टीजर सैमसंग के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर जारी किया जा चुका है। इसके अलावा अमेजन पर भी एक पेज के माध्यम से गैलेक्सी एम36 के बारे में काफी कुछ पता चला है।

Samsung Galaxy M36 Design

सैमसंग गैलेक्सी एम36 5जी के बारे में अमेजन के लैंडिंग पेज से काफी कुछ जानने को मिला है। सबसे पहले अगर लुक की बात करें तो फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिख रहा है। देखने में फोन अपने पुराने मॉडल, गैलक्सी एम35 5जी से 15 प्रतिशत तक पता लग रहा है। ये कन्फर्म है कि फोन 7.7 मिमी स्लीक बॉडी के साथ है। इसके तीन कलर ऑप्शन्स- वेलवेट ब्लैक, सेरेन ग्रीन और ऑरेंज हेज मिलेंगे।

Samsung Galaxy M36 Specifications

अगर बात करें सैमसंग गैलेक्सी एम 36 के स्पेसिफिकेशन की तो इसमें सर्किल टू सर्च फीचर मिलेगा जो फोन को खास बनाता है। आजकल लॉन्च हो रहे फोन में इस फीचर को देखा जा रहा है। इसके अलावा Google Gemini Live का सपोर्ट भी मिलता है जो यूजर को तुरंत सवालों का जवाब देने का काम करता है। AI फीचर्स के अलावा फोन में काफी कुछ खास मिल सकता है। इसके डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ का सपोर्ट मिलता है। कैमरे की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा मिलेगा जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा मिलेगी। ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आने वाले इस फोन में आगे की तरफ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा कई सारे कैमरा फीचर्स भी मिलेंगे। बैटरी की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एम36 5जी में 5,000mAh की बैटरी हो सकती है, जिसके साथ 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। फिलहाल, इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है।

Samsung Galaxy M36 5G Price (Expected)

कीमत की अगर बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एम36 को 40 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये हो सकती है। जबकि, टॉप वेरिएंट 39,999 रुपये तक में लॉन्च हो सकता है। फिलहाल, गैलेक्सी एम36 5जी की कीमत के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है। ये भी पढ़ें- Apple लाया महा डिस्काउंट ऑफर, iPad Air से लेकर MacBook Air पर 10000 रुपये तक की छूट


Topics:

---विज्ञापन---