---विज्ञापन---

Samsung Galaxy M14 5G को सिर्फ 840 में खरीदने का मौका! हाथ से जानें ना दें ये ऑफर्स, जानिए

Samsung Galaxy M14 5G Price Discounts: भारत में पिछले महीने सैमसंग का नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था, जिसका नाम गैलेक्सी एम14 5जी है। भारत में इसके दो वेरिएंट- 4GB + 128GB और 6GB + 128GB है। ये स्मार्टफोन 15 हजार रुपये से कम के बजट में आता है, जिसे ऑफर्स के जरिए 840 […]

Edited By : Simran Singh | May 21, 2023 07:00
Share :
samsung galaxy m14 5g price in india, samsung galaxy m14 5g review, samsung m14 5g 6gb/128gb, , samsung galaxy m14 price, samsung m14 5g flipkart, samsung m14 5g specifications,

Samsung Galaxy M14 5G Price Discounts: भारत में पिछले महीने सैमसंग का नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था, जिसका नाम गैलेक्सी एम14 5जी है। भारत में इसके दो वेरिएंट- 4GB + 128GB और 6GB + 128GB है।

ये स्मार्टफोन 15 हजार रुपये से कम के बजट में आता है, जिसे ऑफर्स के जरिए 840 रुपये में खरीदने का मौका है। आइए जानते हैं कि कैसे इसका 4GB वेरिएंट सिर्फ 840 रुपये में खरीदा जा सकता है।

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy M14 5G Price & Discounts

सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी को अमेजन के माध्यम से सस्ते में खरीदा जा सकता है। यहां पर इसके 4GB वेरिएंट की कीमत 13,490 रुपये और 6GB वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये है। हम आपको इसके 4GB वेरिएंट पर मिलने वाली छूट के बारे में बताने जा रहे हैं जो अमेजन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ सस्ते में मिल रहा है।

Samsung Galaxy M14 Exchange Offers

अगर आप गैलेक्सी एम14 को सिर्फ 840 रुपये में खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए एक्सचेंज ऑफर को अपनाना करना होगा। इस फोन पर 13,150 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। हालांकि, पूरी छूट पाना आसान नहीं है, इसके लिए आपको एक स्मार्टफोन चेंज करना होगा, जो अच्छे कंडिशन और लेटेस्ट मॉडल में आता हो। सफलता पूर्वक ऑफर अप्लाई होने पर गैलेक्सी एम14 5जी की कीमत सिर्फ 840 रुपये हो सकती है।

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy M14 के स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी के स्पेसिफिकेशन्स की अगर बात करें तो फोन में 6.6-इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें 90 हट्र्ज के साथ स्क्रीन आती  है। ये 5एनएम एक्सीनोस 1330 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे 12GB तक रैम और रैम प्लस फीचर के साथ जोड़ा गया है।

बैटरी और कैमरे के मामले में भी फोन एक अच्छा ऑप्शन कहलाया जा रहा है। इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी है, जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन में एफ 1.8 लेंस लो-लाइट फोटोग्राफी है। इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 13 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 21, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें