TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

महज 8 हजार रुपये में मिल रहा Samsung का यह धांसू फोन, 13 MP कैमरा और 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन

Samsung Galaxy M04: सैमसंग किफायती दाम में हाई क्लास कैमरा और बैटरी बैकअप के लिए जाना जाता है। इसी सेगमेंट में कंपनी का एक धाकड़ फोन है Samsung Galaxy M04. खास बात यह है कि फ्लिपकार्ट इस फोन पर तकरीबन 26 फीसदी तक की छूट दी रहा है। M04 में 6.5 इंच की IPS LCD […]

फाइल फोटो
Samsung Galaxy M04: सैमसंग किफायती दाम में हाई क्लास कैमरा और बैटरी बैकअप के लिए जाना जाता है। इसी सेगमेंट में कंपनी का एक धाकड़ फोन है Samsung Galaxy M04. खास बात यह है कि फ्लिपकार्ट इस फोन पर तकरीबन 26 फीसदी तक की छूट दी रहा है।

M04 में 6.5 इंच की IPS LCD स्क्रीन 

ऑनलाइन स्टोर पर भी Samsung Galaxy M04 की कीमत अब 11,499 हजार रुपये से घटकर 8,399 रुपये हो गई है। सैमसंग गैलेक्सी M04 में 6.5 इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है, जो वॉटरड्रॉप नॉच फीचर के साथ आती है। यह कंपनी का जानदार स्मार्ट फोन है।   [caption id="attachment_289654" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]

Samsung Galaxy M04 में स्क्रीन का फुल साइज 720 x 1600 रिज़ॉल्यूशन

Samsung Galaxy M04 में स्क्रीन का फुल साइज 720 x 1600 रिज़ॉल्यूशन और 270 पीपीआई के साथ इस पर वीडियो कंटेंट देखने का मजा दोगुना कर देता है। अट्रैक्ट्रिव डिजाइन के साथ इसमें शानदार कलर ऑफर किए जाते हैं। इस दमदार फोन में पीछे की तरफ दो कैमरे और एक एलईडी लाइट है।

दोनों कैमरों में 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का धांसू बैकअप कैमरा

फोन के दोनों कैमरों में 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का धांसू बैकअप कैमरा मिलता है। वहीं, इस जबरदस्त स्मार्टफोन का 5MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए बेहतरीन है। Samsung Galaxy M04 में MediaTek Helio P35 चिपसेट मिलता है, जो इसे अन्य मोबाइल फोन के मुकाबले तेज बनाता है।

Samsung Galaxy M04 में 5000 mAh की बैटरी 

यह फोन जल्दी से हैंग नहीं होता है। इसमें 4GB रैम और ऑक्टा-कोर डुअल कॉर्टेक्स A53 CPU मिलता है, जो इसे भरोसेमंद परफॉमेंस देता है। इस फोन में GE8320 GPU की पावर और ली-पॉलीमर बैटरी है जो इसे जल्दी चार्ज करने में मदद करती है। Samsung Galaxy M04 में 5000 mAh की बैटरी मिलती है। जिससे इसे बार-बार चार्ज करने का झंझट नहीं है।

इसमें 8GB RAM का भी विकल्प मिलता है

इसमें 8GB RAM का भी विकल्प मिलता है। यह 4G फोन है। इसे खरीदने की तारीख से डिवाइस के लिए 1 वर्ष की निर्माता वारंटी और बैटरी सहित इन-बॉक्स एक्सेसरीज़ के लिए 6 महीने की निर्माता वारंटी दी जा रही है। इसके अलावा HSBC क्रेडिट कार्ड से इसे खरीदने पर 250 रुपये तक कैशबैक का ऑफर मिल रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.