---विज्ञापन---

Samsung Galaxy F54 5G की लॉन्च से पहले डिटेल्स लीक! सामने आई कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy F54 5G Launch Date Price Leaked: भारतीय बाजार में जल्द ही सैमसंग का नया किफायती 5जी फोन लॉन्च हो सकता है। गैलेक्सी एफ54 5जी के बारे में लॉन्च से पहले ही कीमत, स्पेक्स समेत कई डिटेल्स लीक हो गई है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। Samsung Galaxy F54 5G Price […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 18, 2023 09:52
Share :
samsung galaxy f54 5g launch date in india, samsung f54 release date, samsung f54 price, samsung galaxy m54 5g, samsung galaxy f54 5g price, samsung f54 5g release date, samsung f54 specifications,

Samsung Galaxy F54 5G Launch Date Price Leaked: भारतीय बाजार में जल्द ही सैमसंग का नया किफायती 5जी फोन लॉन्च हो सकता है। गैलेक्सी एफ54 5जी के बारे में लॉन्च से पहले ही कीमत, स्पेक्स समेत कई डिटेल्स लीक हो गई है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Samsung Galaxy F54 5G Price Leaked

जाने-माने टिप्सटर Yogesh Brar ने सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है। लीक की मानें तो फोन का दो स्टोरेज वेरिएंट आ रहा है। इसके टॉप-एंड मॉडल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 35,999 रुपये और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत अभी तक सामने नहीं आई है।

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy F54 5G Specs (Expected)

टिप्सटर ने सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी की सिर्फ कीमत ही नहीं बल्कि स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी साझा की है। ये फोन एंड्रॉइड 13-आधारित OneUI 5 पर चलता है। फोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी + AMOLED डिस्प्ले होने की संभावना है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है।

सैमसंग का ये फोन Exynos 1380 SoC प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन के साथ 8GB रैम का सपोर्ट दिया जाएगा। जबकि फोन दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ होगा, जिसमें 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा।

---विज्ञापन---

कैमरे के मामले फोन बेहतरीन बताया जा रहा है। उम्मीद है कि सैमसंग गैलेक्सी F54 5G पर ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट पेश करेगा। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल हो सकता है। जबकि, इसके सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 18, 2023 09:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें