Samsung Galaxy F34 5G को सिर्फ 599 रुपये में खरीदने का मौका! जानें कैसे?
Samsung Galaxy F34 5G Price Discounts: क्या आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां तो ऑफर्स के जरिए आप बेहद कम कीमत में नया 5जी फोन खरीद सकते हैं। सैमसंग का नया 5जी फोन फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग सेविंग डेज सेल के दौरान काफी कम कीमत में मिल रहा है। यहां पर कई भारी ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिससे सैमसंग गैलेक्सी एफ34 5जी की कीमत पर तगड़ी छूट पाई जा सकती है। 20 हजार रुपये का गैलेक्सी एफ34 5जी आप ऑफर्स के माध्यम से सिर्फ 599 रुपये में ले सकते हैं, लेकिन कैसे आइए जानते हैं।
Samsung Galaxy F34 5G Price & Discounts
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल का फायदा उठाकर आप काफी कम कीमत में गैलेक्सी एफ34 5जी को सस्ते में खरीदा जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एफ34 5जी का 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट 24,499 रुपये से कम में मिल रहा है। इसकी कीमत पर सीधा 18 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यहां पर गैलेक्सी एफ34 5जी को 18,999 रुपये में बेचा जा रहा है। हालांकि, फोन को इससे भी कम कीमत में खरीदने का मौका है बस इसके लिए आपको इस पर मिल रहे ऑफर्स को अप्लाई करना होगा।
ये भी पढ़िए- सावधान! क्या रातभर चलता रहता है आपका Wifi राउटर? तुरंत जानें नुकसान…
Samsung Galaxy F34 5G Bank Offers
आप बैंक ऑफर्स के जरिए सैमसंग गैलेक्सी एफ34 5जी पर भारी डिस्काउंट पा सकते हैं। अगर ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो 10% इंस्टेंट छूट का लाभ पा सकेंगे। जबकि, ईएमआई टैक्स पर आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड 10% इंस्टेंट छूट और आईसीआईसीआई बैंक डेबिट कार्ड और ईएमआई टैक्स पर 10% इंस्टेंट छूट शामिल है।
Samsung Galaxy F34 5G Exchange
सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी की कीमत पर सबसे ज्यादा छूट एक्सचेंज ऑफर के जरिए पा सकते हैं। फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल के दौरान 18,400 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसका फायदा आपको पूरा तब ही मिल सकता है जब आप एक ऐसा फोन एक्सचेंज करेंगे जिसकी कंडीशन अच्छी हो और वो लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में आता हो। सफलता पूर्वक एक्सचेंज ऑफर अप्लाई होने जाने के बाद ही आपके लिए सैमसंग गैलेक्सी एफ34 5जी सिर्फ 599 रुपये का पड़ सकता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.