TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy Book2 Pro 360 का नया वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत से लेकर सबकुछ

Samsung Galaxy Book 2 Pro 360 Launched: सैमसंग गैलेक्सी बुक 2 प्रो 360 स्नैपड्रैगन 8cx Gen 3 प्रोसेसर के साथ 28 दिसंबर, 2022 को दक्षिण कोरियाई तकनीकी दिग्गज द्वारा अनावरण किया गया था। नया गैलेक्सी बुक 2 प्रो 360 नए जेन 3 प्रोसेसर के साथ प्रमुख प्रदर्शन सुधार के साथ आता है, जो 12वीं जनरेशन […]

Samsung Galaxy Book 2 Pro 360 Launched: सैमसंग गैलेक्सी बुक 2 प्रो 360 स्नैपड्रैगन 8cx Gen 3 प्रोसेसर के साथ 28 दिसंबर, 2022 को दक्षिण कोरियाई तकनीकी दिग्गज द्वारा अनावरण किया गया था। नया गैलेक्सी बुक 2 प्रो 360 नए जेन 3 प्रोसेसर के साथ प्रमुख प्रदर्शन सुधार के साथ आता है, जो 12वीं जनरेशन के इंटेल प्रोसेसर के साथ पहले लॉन्च किए गए लैपटॉप से अपग्रेड है। और पढ़िएPoco C50 आज होगा भारत में लॉन्च, पहले ही जान लें फोन के फीचर्स और कीमत

Galaxy Book 2 Pro 360 Launch Date in India

कंपनी ने पहली बार फरवरी में इंटेल-संचालित गैलेक्सी बुक 2 प्रो 360 का अनावरण किया था। नया मॉडल हाल ही में दक्षिण कोरिया में घोषित किया गया था। भारत में सैमसंग का ये नया लैपटॉप 16 जनवरी, 2023 को लॉन्च होगा। एक आधिकारिक रिलीज में सैमसंग ने कंपनी के प्रीमियम लैपटॉप, गैलेक्सी बुक 2 प्रो 360 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8सीएक्स जेन 3 प्रोसेसर की ऐलान किया है। मोबाइल पीसी एक स्टाइलस और 360 डिग्री घूमने वाले डिस्प्ले के साथ बेहतर गति और दक्षता के साथ आता है। और पढ़िएSamsung Galaxy F04 जल्द होने वाला है भारत में लॉन्च, सामने आई फोन की कई डिटेल्स

Samsung Galaxy Book 2 Pro 360 Price & Availability

आगामी गैलेक्सी बुक 2 प्रो 360 ग्रेफाइट कलर वेरिएंट में डेब्यू करेगा, जबकि लॉन्च प्राइज KRW 1.89 मिलियन (लगभग 1,24,200 रुपये) तय की गई है। कंपनी ने अब भारत समेत अन्य वैश्विक बाजारों में अपने नए लैपटॉप के लॉन्च डेट का ऐलान किया है।

Samsung Galaxy Book 2 Pro 360 Specifications

सैमसंग के नए स्नैपड्रैगन 8cx Gen 3 चिपसेट के साथ आने वाले लैपटॉप के दमदार प्राइवेसी फीचर्स के साथ आने का दावा किया गया है। लैपटॉप 13.3 इंच के मॉडल में आएगा और सुपर लाइट होगा। नया गैलेक्सी बुक 2 प्रो 360 एक AMOLED डिस्प्ले को सपोर्ट करेगा जिसमें 360 डिग्री घूमने की क्षमता होगी। एस पेन स्टाइलस के साथ आने वाला यह लैपटॉप 5जी और वाई-फाई 6ई कनेक्टिविटी सपोर्ट प्रदान करता है। ये लैपटॉप विंडोज 11 पर चलेगा। दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 35 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक की बेहतर बैटरी लाइफ के साथ है। इसके अलावा लैपटॉप के अन्य स्पेसिफिकेशन पहले लॉन्च किए गए गैलेक्सी बुक 2 प्रो 360 जैसे ही हैं। और पढ़िएगैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.