TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy A14 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च! पहले ही जान लें फोन की कीमत और खासियत

Samsung Galaxy A14 5G Launch Date India: पिछले सप्ताह कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2023) में सैमसंग ने गैलेक्सी A14 5G का ऐलान किया। उम्मीद है कि आगामी दिनों में अमेरिका और यूरोप में इसे शिप भी करना शुरू कर दिया जाएगा। वैश्विक रिलीज के बाद सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी को भारत भी लॉन्च किया जाने वाला […]

Samsung Galaxy A14 5G Launch Date India: पिछले सप्ताह कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2023) में सैमसंग ने गैलेक्सी A14 5G का ऐलान किया। उम्मीद है कि आगामी दिनों में अमेरिका और यूरोप में इसे शिप भी करना शुरू कर दिया जाएगा। वैश्विक रिलीज के बाद सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी को भारत भी लॉन्च किया जाने वाला है। लॉन्च से पहले ही फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी लीक हुई है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। और पढ़िए –Best Smartphone under 12000: बजट है कम? तो ये हैं 12000 रुपये से कम में आने वाले बेस्ट 4 स्मार्टफोन्स

Samsung Galaxy A14 5G Specifications

सैमसंग गैलेक्सी A14 5G की प्रमोशनल इमेज वैश्विक मॉडल के समान डिजाइन दिखाती है। इसका भारतीय मॉडल 6.6-इंच FHD+ रेजोल्यूशन पैनल और 90Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन के साथ होगा। फोन का पिछला हिस्सा साफ-सुथरे लुक के साथ है जबकि, इसके आगे की तरफ वाटर-ड्रॉप नॉच पैनल है। इसमें Exynos 1330 और डाइमेंशन 700 चिपसेट होने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy A14 5G Launch Date Price India

भारत में सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी 18 जनवरी, 2023 को लॉन्च हो सकता है। बताया जा रहा है कि फोन कई कॉन्फ़िगरेशन 4GB/64GB, 6GB/128GB और 8GB/128GB स्टोरेज पेश हो सकते हैं। इसे 4 कलर ऑप्शन- लाइट ग्रीन, डार्क रेड, ब्लैक और सिल्वर में आएगा। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है, हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह 15,000 रुपये मूल्य खंड के तहत शुरू होगा।सैमसंग द्वारा गैलेक्सी ए14 5जी को 18 जनवरी को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। और पढ़िए –Motorola Edge 30 Fusion का मैजेंटा कलर ऑप्शन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy A14 5G Camera and Battery

इसमें 50MP मुख्य लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस के साथ रियर पर ट्रिपल कैमरा सिस्टम होगा। इसमें पूर्ववर्ती गैलेक्सी ए13 की तुलना में अपग्रेडेड सेल्फी कैमरा होगा। सेल्फी सेंसर 13MP का लेंस होगा। फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 1080p वीडियो शूट करने में सक्षम होंगे। डिवाइस में 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। इसमें 1TB तक स्टोरेज एक्सपेंडेबिलिटी के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट सपोर्ट मिलेगा। यह सैमसंग के वन यूआई के साथ बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 13 ओएस पर बूट होगा। और पढ़िए –गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.