TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Samsung के प्रोडक्ट्स पर शानदार डील, महज 11,999 रुपये में मिल रहा धांसू Tab

Samsung Fab Grab Fest sale: सैमसंग की साइट पर 'फैब ग्रैब फेस्ट सेल' लाइव है। इस सेल में सैमसंग के प्रोडक्ट्स पर शानदार डील मिल रही है।

Samsung Fab Grab Fest sale: सैमसंग की आधिकारिक साइट पर 'फैब ग्रैब फेस्ट सेल' लाइव  है। इस सेल में सैमसंग के नविनतम लॉन्च प्रोडक्ट के साथ अन्य प्रोडक्ट पर शानदार डील मिल रही है। सैमसंग के इस डील में हाल ही में लॉन्च हुए गैलेक्सी टैब ए9 और टैब ए9+ को भी भारी भरकम डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। बैंक डिस्काउंट ऑफर के साथ सैमसंग के इस टैब को 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। इसी तरह सैमसंग के 'फैब ग्रैब फेस्ट सेल' (Samsung Fab Grab Fest sale) के दौरान गैलेक्सी टैब एस 9 एफई और गैलेक्सी टैब एस 9 एफई+ को जबरदस्त ऑफर्स के साथ सस्ते में लिस्ट किया गया है। एचडीएफसी बैंक कार्ड के साथ 4,000 रुपये और 5,000 रुपये की छूट के बाद ये टैबलेट क्रमशः 32,999 रुपये और 41,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

Samsung Fab Grab Fest sale: मोबाइल फोन पर भी भारी छूट

सेल के दौरान सैमसंग के मोबाइल फोन्स भी भारी छूट के साथ उपलब्ध हैं। इसमें सबसे बड़ा डिस्काउंट Samsung Galaxy S23 FE सीरीज के स्मार्टफोन पर मिल रहा है। यह तीन मॉडल में आता है, जिसमें इसकी शुरुआती कीमत 59999 रुपये है। डिवाइस पर 30 हजार रुपये की शुरुआती एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इसके साथ ही चुनिंदा बैंक कार्ड पर 10,000 रुपये की छूट मिल रही है। यह भी पढ़ेंः Whatsapp पर एक मैसेज एक साथ 1000 से अधिक लोगों को कैसे भेजें?

फोल्डेबल फोन भी सस्ते में उपलब्ध

अगर आप फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए सैमसंग का गैलेक्सी Z Flip5 फोल्डेबल फोन एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यलो कलर वाला यह स्मार्टफोन 7,000 रुपये की बैंक छूट के बाद 85,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। सबसे खास बात सैमसंग अपने ग्राहकों एक और खास ऑफर दे रहा है। इस डील के तहत हाल ही में खरीदे गए सैमसंग फ्लैगशिप को बेचने पर कंपनी एक वर्ष के भीतर 70% तक सुनिश्चित बाय-बैक मूल्य का वादा कर रही है।


Topics:

---विज्ञापन---