---विज्ञापन---

Samsung Black Friday Sale में औंधे मुंह गिरी इन 5 स्मार्टफोन्स की कीमत, 26 हजार रुपये तक मिलेगा Discount!

Samsung Black Friday Sale: सैमसंग भी अपने करोड़ों फैंस के लिए ब्लैक फ्राइडे सेल लेकर आया है जहां कंपनी के सबसे महंगे फोन्स पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट देखने को मिल रहा है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 26, 2024 12:38
Share :
Samsung Black Friday Sale

Samsung Black Friday Sale: सैमसंग गैलेक्सी S23, S24 और गैलेक्सी Z फ्लिप/फोल्ड 6 सीरीज के स्मार्टफोन अब चल रही ब्लैक फ्राइडे सेल के तहत सबसे कम कीमत पर उपलब्ध हैं। सेल के दौरान, ग्राहक 24 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI और चुनिंदा मॉडल्स पर 13,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक और 13,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस जैसे एक्स्ट्रा बेनिफिट्स ले सकते हैं, जिससे सैमसंग गैलेक्सी फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत में और भी कम हो जाती हैं। दोनों ऑफर्स के साथ आप 26 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं। ये ऑफर कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और अन्य रिटेलर्स पर भी मिलेंगे। चलिए सैमसंग की इस Black Friday Sale की टॉप 5 डील्स पर एक नजर डालते हैं…

Black Friday Sale: टॉप 5 स्मार्टफोन्स डील

सैमसंग ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान, गैलेक्सी Z फ्लिप6 जिसे 1,09,999 रुपये में पेश किया गया था अब 89,999 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध होगा। इसी तरह, गैलेक्सी S23 अल्ट्रा 74,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। जो लोग किफ़ायती फ़्लैगशिप की तलाश में हैं, वे Galaxy S23 FE खरीद सकते हैं, जो वर्तमान में 29,999 रुपये में बिक रहा है, जबकि ज़्यादा कॉम्पैक्ट Galaxy S23 38,999 रुपये में उपलब्ध है। सैमसंग ने Galaxy S24 और Galaxy S24+ की कीमत में भी कटौती की है, जो क्रमशः 61,999 रुपये और 64,999 रुपये में उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

Image

80 हजार के बजट में ये फोन बेस्ट

इनमें से, Galaxy Z Flip6 डील सबसे अच्छी डील में से एक है, खासकर उन लोगों के लिए जो एक शानदार फ्लिप-स्टाइल वाले फोल्डेबल की तलाश में हैं जो पावरफुल और प्रीमियम है। इसी तरह, जो लोग एक दमदार Android फ्लैगशिप ढूंढ रहे हैं, खासकर 80,000 रुपये से कम कीमत पर, वो Galaxy S23 Ultra के साथ जा सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Apple iPhone 16 की धड़ाम गिरी कीमत, Flipkart-Amazon नहीं यहां मिल रहा है सिर्फ 67900 रुपये में

ये है सस्ता सैमसंग फ्लैगशिप फोन

S23 Ultra में 2K रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले और S पेन भी मिलता है, इसके अलावा यह उन कुछ स्मार्टफोन में से एक है जो 10x तक ऑप्टिकल जूम ऑफर करते हैं जो 8K रिज़ॉल्यूशन तक के वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। जिन लोगों को सबसे छोटे सैमसंग फ्लैगशिप की जरूरत है, वे गैलेक्सी S23 खरीद सकते हैं, जबकि गैलेक्सी एस23 एफई उन लोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है जिन्हें सस्ते सैमसंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की जरूरत है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 26, 2024 12:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें