---विज्ञापन---

Sabse Sasta Recharge! 500 रुपये से कम में 84 दिनों तक फ्री कॉलिंग समेत मिलेंगे कई फायदे; डिटेल्स में जानिए पूरा प्लान

Sabse Sasta Recharge Plan: क्या आप भी सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं? अगर हां, तो 500 रुपये से कम कीमत के किफायती प्लान को अपना सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 22, 2023 20:53
Share :
Cheapest 84 days plan in india, Cheapest 84 days plan for 365 days, Cheapest 84 days plan airtel, airtel 455 plan for 84 days, 84 days plan jio, airtel 84 days plan 379,, airtel 84 days plan price, jio vs vi 84 days plan , recharge plan, airtel

Sabse Sasta Recharge Plan under 500: आजकल हर किसी के पास मोबाइल फोन हैं जिसका इस्तेमाल वो कॉलिंग से लेकर आने सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए करते हैं। फीचर फोन की तुलना में स्मार्टफोन्स यूजर्स पिछले कई सालों से बढ़ें हैं। ऐसे में इंटरनेट का खर्चा भी कॉलिंग के साथ बढ़ चुका है। किसी से चैटिंग करनी हो या फिर फोन पर बातचीत, लोगों के लिए ऐसे रिचार्ज प्लान को अपनाना जरूरी हो गया है जो कॉलिंग, डाटा समेत अन्य बेनिफिट्स के साथ आएं। अगर आप भी सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं तो दूसरी फेमस टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का रिचार्ज प्लान अपना सकते हैं।

जी हां, एयरटेल की ओर से किफायती रिचार्ज प्लान (Cheapest Recharge Plan) को भी पेश किया जाता है। अगर आप 84 दिनों के लिए रिचार्ज करना चाहते हैं तो 500 रुपये से कम में आने वाले एयरटेल के प्लान को अपना सकते हैं, आइए इस किफायती रिचार्ज प्लान के बारे में  विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

news 24 whatsapp channel

---विज्ञापन---

Airtel Recharge Plan under Rs 500

500 रुपये से कम कीमत में एयरटेल अपने यूजर्स को 455 रुपये का प्लान ऑफर करता है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों तक की होती है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा, SMS समेत अन्य सर्विस का बेनिफिट मिलता है।

ये भी पढ़ें- Realme C65 और Vivo V30 Lite जल्द होने वाला है लॉन्च, जानिए संभावित कीमत और फीचर्स

Airtel Rs 455 Plan 

बात करें एयरटेल के 455 रुपये वाले प्लान की तो इसमें आपको 6 जीबी डाटा का फायदा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS की सुविधा भी मिलती है।

Free Hellotune Benefits

इतना ही नहीं, एयरटेल अपने 455 रुपये वाले रिचार्ज के साथ फ्री हेलो ट्यून का फायदा भी देता है। इसके अलावा आप wynk music App को फ्री में यूज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Aadhaar Card से लेकर DL अब आपके फोन में! बस लिंक करें WhatsApp Number

84 दिनों के लिए डेली 2 जीबी डेटा

अगर आप 84 दिनों के लिए ऐसा रिचार्ज करवाना चाहते हैं जिसमें डेली डेटा लाभ मिले तो 719 रुपये का प्लान (Airtel Rs 719 Plan Details) अपना सकते हैं। एयरटेल अपने ग्राहकों को डेली 2 जीबी डाटा, डेली 100 मैसेज की सुविधा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा देता है। इसके अलावा अन्य बेनिफिट्स भी शामिल हैं।

एयरटेल के अन्य रिचार्ज प्लान के बारे में जानने के लिए देखें वीडियो

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 22, 2023 08:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें