---विज्ञापन---

Republic Day offer: जल्दी उठाएं ऑफर का फायदा! सिर्फ 26 रुपये में मिल रहा है Lava Probuds 21 TWS

Republic Day offer 2023: क्या आप एक अच्छे फीचर्स वाले ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं? अगर हां, तो इस गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को सिर्फ 26 रुपये में ईयरबड्स (Earbuds at Rs 26) खरीदने का शानदार मौका है। जी हां, रिपब्लिक डे सेल ऑफर के तहत लावा प्रोबड्स 21 ट्रू वायरलेस स्टीरियो TWS ईयरफोन (Lava […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 26, 2023 14:21
Share :
Lava Probuds 21, Republic Day offer

Republic Day offer 2023: क्या आप एक अच्छे फीचर्स वाले ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं? अगर हां, तो इस गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को सिर्फ 26 रुपये में ईयरबड्स (Earbuds at Rs 26) खरीदने का शानदार मौका है।

जी हां, रिपब्लिक डे सेल ऑफर के तहत लावा प्रोबड्स 21 ट्रू वायरलेस स्टीरियो TWS ईयरफोन (Lava Probuds 21 TWS Earphones) को सिर्फ 26 रुपये में बेचा जाएगा। ये ईयरबड्स पिछले साल भारत में लॉन्च किए गए थे, जिन पर अब भारी छूट दी जा रही है। इसकी असल कीमत 2,199 रुपये है लेकिन गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर इसे सिर्फ 26 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। आइए जानते हैं कि आप इस ऑफर का फायदा कब, कहां और कैसे उठा सकते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Realme C31 को सिर्फ 599 रुपये में खरीदने का मौका! हाथ से जानें ना दें ये जबरदस्त डील

Republic Day offer: Lava Probuds 21

लावा प्रोबड्स 21 को आज यानी 26 जनवरी को सिर्फ 26 रुपये में बेचा जाएगा। सीमित स्टॉक रहने तक दोपहर 12 बजे से अमेजन और लावा ई-स्टोर के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इसके दो कलर ब्लैक और व्हाइट है। इसकी शुरुआती कीमत 1,499 रुपये है। आप चाहें तो ग्लेशियर ब्लू, ओशन ब्लू और सनसेट रेड कलर ऑप्शन में से भी सिलेक्ट कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

Lava Probuds 21 Specifications

लावा प्रोबड्स 21 टीडब्ल्यूएस ईयरफोन में 12 मिमी डायनेमिक ड्राइवर हैं। वो ब्लूटूथ 5.1 वायरलेस कनेक्टिविटी की सुविधा देते हैं और एक सहज गेमिंग अनुभव के लिए 75ms अल्ट्रा-लो-लेटेंसी कनेक्शन प्रदान करते हैं। वो फिजिकल साउंड और नॉइस कैंसिलेशन की पेशकश करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

इसमें गूगल असिस्टेंट और सिरी वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। लावा के प्रोबड्स 21 ईयरबड्स की फ्रीक्वेंसी रिस्पांस रेंज 20Hz से 20,000Hz है। ये IPX4 रेटिंग के साथ है। इसके अलावा ईयरफोन में संगीत प्लेबैक, कॉल स्वीकार करने या अस्वीकार करने के लिए स्पर्श कंट्रोल भी मिलता है।

और पढ़िए –Smartphone चार्ज करने के लिए नहीं खर्च होगी बिजली! घर ले आएं ये डिवाइस

इन टीडब्ल्यूएस ईयरफोन में 9 घंटे तक की बैटरी लाइफ होने का दावा किया गया है। इसके अलावा उनके पास चार्जिंग केस के साथ 45 घंटे तक की कुल बैटरी लाइफ होने का दावा किया गया है। लावा का कहना है कि 20 मिनट का चार्ज 200 मिनट का प्लेबैक टाइम देने के लिए काफी है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jan 26, 2023 08:17 AM
संबंधित खबरें