---विज्ञापन---

मात्र 699 रुपए में खरीदें 4G फोन, दिवाली के खास मौके पर Jio का ग्राहकों को खास ऑफर

JioBharat Diwali Dhamaka: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपने JioBharat 4G फोन की कीमत को कम कर दिया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 26, 2024 19:09
Share :
Jiobharat Phone
Jiobharat Phone

JioBharat Diwali Dhamaka: त्योहारों का सीजन में हर कोई अपने कस्टमर्स को बेहतरीन ऑफर्स देने की कोशिश करता है। रिलायंस भी इसमें पीछे नहीं रहना चाहता है। ऐसे में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने भी जियो भारत दिवाली धमाका की घोषणा की है। इसके तहत आप JioBharat 4G फोन को केवल 699 रुपये में खरीद सकते हैं। ये उन लोगों के लिए अच्छी खबर है,जो बिना ज्यादा पैसा खर्च किए 2G वाले फीचर फोन से 4G फीचर फोन पर स्विच करना चाहते हैं।

बता दें कि ये ऑफर एक निश्चित समय के लिए ही है और एक बार समय पूरा होने पर डिवाइस को पुरानी कीमत पर ही बेचा जाएगा।  यहां हम आपको बताएंगे कि आप इस फोन को कैसे खरीद सकते हैं और इसमें क्या कुछ खास मिलता है।

---विज्ञापन---

JioBharat 4G की कीमत

सबसे पहले कीमत की बात करते हैं। आपको बता दें कि जियो ने अपने इस 4G फोन को केवल 699 रुपये पर लिस्ट किया है। ये ऑफर दिवाली धमाका के तहत दिया जा सकता है। कंपनी ने पहले ही इस बात को क्लियर कर दिया है कि  यह एक लिमिटेड ऑफर है, जिसमें 999 रुपये के फोन को 699 रुपये की खास कीमत पर खरीद सकते हैं।

Jio Phone

Jio Phone

बता दें कि कंपनी अपने इस 4G फोन के लिए खास मंथली प्लान लाता है, जिसकी कीमत 123 रुपये हैं। इस प्लान के तहत आपको कई खास सुविधाएं दी जाएंगी। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 14 जीबी डेटा, 455 + लाइव टीवी चैनल, मूवी प्रीमियर, JioCinema को एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा इस फोन में QR कोड स्कैन के साथ डिजिटल पेमेंट रिसीव करने और ट्रांसफर करने की सुविधा दी गई है। इसमें JioChat का ऑप्शन भी दिया गया है, जिससे आप वीडियो, फोटो और मैसेज को भी शेयर कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Jio Diwali Dhamaka Offer: मुकेश अंबानी ने करोड़ों Jio यूजर्स को दिया दिवाली का गिफ्ट, रिचार्ज पर होगा 3,350 रुपये का फायदा

Reliance Jio दिवाली धमाका

बता दें कि Reliance Jio ने अपने इस ऑफर के तहत बहुत से बेहतरीन ऑफर्स की घोषणा की है।  इसके तहत चुनिंदा प्लान के साथ रिचार्ज करने पर आपको EaseMyTrip, Ajio और Swiggy के वाउचर और ऑफर्स मिल रहे हैं। बता दें कि ये ऑफर 26 अक्टूबर से शुरू होकर 5 नवंबर, 2024 तक वैलिड है और आप इसे Jio.com और MyJio ऐप से इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप जियो ट्रू 5G के 899 रुपये और 3,599 रुपये से रिचार्ज करके 3,350 रुपये का लाभ पा सकते हैं। इसमें EaseMyTrip से 3,000 रुपये का वाउचर, Ajio पर 200 रुपये का कूपन और Swiggy से 150 रुपये का वाउचर पा सकते हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 26, 2024 06:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें