---विज्ञापन---

गजब हो गया! Jio का 5G बढ़ा देगा फोन की बैटरी लाइफ, पर क्या ऐसा सच में संभव?

Reliance Jio True 5G Network Extends Battery Life: क्या आप जानते हैं Jio का 5G आपके फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकता है। दरअसल कंपनी ने इसे लेकर विस्तार से बताया है कि आखिर ये कैसे संभव है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 13, 2024 13:56
Share :
Reliance Jio True 5G Network Extends Battery Life

Reliance Jio True 5G Network Extends Battery Life: वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही की अर्निंग कॉल में रिलायंस जियो ने अपने ‘ट्रू 5G’ नेटवर्क में एक खास अपग्रेड की घोषणा की, जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के साथ ही बैटरी लाइफ को बढ़ाने का दावा कर रहा है। जियो भारत का इकलौता टेलीकॉम प्रोवाइडर है जो स्टैंडअलोन यानी SA आर्किटेक्चर के जरिए 5G सर्विस ऑफर  करता है। इस नेटवर्क की गीगाबिट स्पीड फोन की इलेक्ट्रिसिटी कंसम्पशन को कम करता है, जिससे बैटरी लाइफ 20-40% तक बढ़ सकती है।

कैसे बढ़ेगी बैटरी लाइफ?

रिलायंस जियो के SA 5G नेटवर्क में टेक्नोलॉजी अपग्रेड शामिल हैं, जिनमें पावर मैनेजमेंट का खास ध्यान रखा गया है। रिलायंस जियो इंफोकॉम के अध्यक्ष किरण थॉमस ने बताया है कि स्टैंडअलोन आर्किटेक्चर और कैरियर एग्रीगेशन जैसे फीचर्स की वजह से बैटरी एफिशिएंसी बढ़ती है। जियो का नेटवर्क एनर्जी-सेविंग बैंड को अच्छे से अलॉट  करता है, जिससे हैंडसेट की पावर कंसम्पशन कम होती है।

---विज्ञापन---

Reliance Jio True 5G Network Extends Battery Life

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर कॉल रिकॉर्डिंग संभव, 90% लोग नहीं जानते होंगे ये ट्रिक, देखें प्रोसेस

---विज्ञापन---

कॉल क्वालिटी में अपग्रेड

जियो के 5G नेटवर्क में वॉयस ओवर न्यू रेडियो (VoNR) फीचर भी शामिल है, जो 5G पर कॉल की आवाज की क्वालिटी में अपग्रेड करता है और कॉल सेटअप में लगने वाले टाइम को कम करता है। इसके अलावा, जियो का 5G नेटवर्क GPS में बेहतर एल्गोरिदम का इस्तेमाल कर 10 मीटर के अंदर भी ज्यादा अच्छे से काम करता है, जो नेविगेशन और हाइपरलोकल सर्विस के लिए बहुत फायदेमंद है।

भीड़भाड़ वाले एरिया में बेहतर एक्सपीरियंस

टाइम डिवीजन डुप्लेक्स (TDD) टेक्नोलॉजी की मदद से जियो कई स्पेक्ट्रम बैंड्स में आसानी से मैनेज कर सकता है, जिससे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी नेटवर्क पावरफुल बना रहेगा। जियो का 5G नेटवर्क घनी आबादी वाले क्षेत्रों में भी एक बेहतर यूजर एक्सपीरियंस दे सकता है। इन सभी बदलावों के साथ यकीनन कंपनी फोन की बैटरी को बेहतर बना सकती है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 13, 2024 01:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें