TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

Republic Day Sale: 50 हजार से कम में iPhone खरीदने का मौका, Reliance Digital ला रहा तगड़ी डील

रिपब्लिक डे से पहले शॉपिंग का सबसे बड़ा धमाका! रिलायंस डिजिटल की सेल में iPhone अब 50 हजार से भी कम में मिल रहा है. सिर्फ फोन ही नहीं, लैपटॉप, टीवी और फ्रिज पर भी ऐसे ऑफर हैं जो शायद दोबारा न मिलें. अगर आपअपने घर के लिए कुछ नया खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह सेल जरूर आपकी लिस्ट में होनी चाहिए.

रिलायंस डिजिटल लाया तगड़ी डील. (Photo-Unsplash)

Reliance Digital Republic Day Sale: देश में 26 जनवरी 2026 को रिपब्लिक डे मनाया जाएगा, लेकिन उससे पहले ही शॉपिंग का माहौल बनना शुरू हो गया है. ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन रिटेलर्स ने भी अपनी रिपब्लिक डे सेल की तैयारी पूरी कर ली है. इसी कड़ी में रिलायंस डिजिटल की सेल सबसे ज्यादा चर्चा में है, क्योंकि यहां iPhone जैसी प्रीमियम डिवाइस 50 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिलने वाली है. अगर आप लंबे समय से iPhone या नए गैजेट्स खरीदने का प्लान बना रहे थे, तो यह मौका आपके लिए खास हो सकता है.

Reliance Digital की Republic Day Sale की तारीख

रिलायंस डिजिटल की यह खास सेल 17 जनवरी से शुरू होकर 26 जनवरी तक चलेगी. इस दौरान ग्राहकों को स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी और होम अप्लायंसेज पर बड़े डिस्काउंट मिलेंगे. कंपनी का फोकस इस बार प्रीमियम प्रोडक्ट्स को ज्यादा किफायती बनाना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सेल का फायदा उठा सकें.

---विज्ञापन---

50 हजार से कम में iPhone खरीदने का मौका

---विज्ञापन---

इस सेल की सबसे बड़ी खासियत iPhone पर मिलने वाली भारी छूट है. रिलायंस डिजिटल की डिजिटल इंडिया सेल में iPhone 15 सिर्फ 49,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा. यानी अब 50 हजार रुपये से कम में iPhone घर ले जाना संभव हो गया है. कंपनी का दावा है कि कुछ मॉडल्स पर करीब 12,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है.

iPhone 15, 16 और 17 पर शानदार डील

रिलायंस डिजिटल की इस सेल में iPhone के कई नए और पॉपुलर मॉडल्स पर ऑफर दिए जा रहे हैं. iPhone 15 (128GB) 49,990 रुपये से शुरू होगा, जिसकी EMI 2,888 रुपये से होगी. iPhone 16 (128GB) की शुरुआती कीमत 57,990 रुपये रखी गई है और इसकी EMI 3,388 रुपये से शुरू होगी. वहीं iPhone 17 (256GB) 78,900 रुपये में मिलेगा, जिसकी EMI 3,454 रुपये से शुरू होगी.

प्रीमियम यूजर्स के लिए iPhone 17 Pro

अगर आप प्रीमियम iPhone लेने की सोच रहे हैं, तो iPhone 17 Pro (256GB) भी इस सेल में डिस्काउंट पर मिलेगा. इसकी शुरुआती कीमत 1,30,900 रुपये रखी गई है और इसे 11,242 रुपये की EMI पर खरीदा जा सकता है. यह डील उन यूजर्स के लिए है जो लेटेस्ट फीचर्स और प्रो-लेवल परफॉर्मेंस चाहते हैं.

iPhone के अलावा दूसरे गैजेट्स पर भी ऑफर

सिर्फ iPhone ही नहीं, रिलायंस डिजिटल की इस सेल में कई दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भी शानदार छूट दी जा रही है. MacBook Air M2 को 64,990 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसमें 4,000 रुपये का कैशबैक और 6,899 रुपये का मुफ्त Microsoft Office शामिल है. यह डील स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स दोनों के लिए फायदेमंद है.

सस्ते में मिलेगा बड़ा QLED टीवी
टीवी खरीदने वालों के लिए भी यह सेल खास है. Toshiba का 58-इंच QLED टीवी 35,990 रुपये में उपलब्ध होगा. इसके साथ 2 साल की वारंटी भी दी जा रही है, जो इस डील को और ज्यादा आकर्षक बनाती है.

किचन अप्लायंसेज और फ्रिज पर बंपर ऑफर

रिलायंस डिजिटल ने इस बार किचन अप्लायंसेज और रेफ्रिजरेटर पर भी जोरदार ऑफर पेश किए हैं. साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर 44,990 रुपये से शुरू होगा और इसके साथ 7,500 रुपये का फ्री Havells एयर फ्रायर मिलेगा. वहीं डबल-डोर रेफ्रिजरेटर 18,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा, जिसके साथ फ्री Boat साउंडबार या Philips ड्राई आयरन दिया जाएगा.

रिलायंस डिजिटल की यह रिपब्लिक डे सेल उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है, जो बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स को कम कीमत में खरीदना चाहते हैं. iPhone से लेकर लैपटॉप, टीवी और होम अप्लायंसेज तक, हर कैटेगरी में ऐसे ऑफर दिए जा रहे हैं, जो आम दिनों में मिलना मुश्किल होता है. 

ये भी पढ़ें- BSNL का 799 वाला धमाकेदार WiFi ऑफर, लेकिन जियो-एयरटेल छोड़ने से पहले जान लें ये बड़ी शर्त


Topics:

---विज्ञापन---