Redmi Note 11 Series: क्या आपको एक नया स्मार्टफोन खरीदना है? तो ये समय सबसे अच्छा है। दरअसल, रेडमी नोट 11 सीरीज की कीमत पर भारी छूट मिल रही है। इसमें आने वाला रेडमी नोट 11 (Redmi Note 11), रेडमी नोट 11एस (Redmi Note 11S) और रेडमी नोट 11 प्रो प्लस (Redmi Note 11 Pro Plus) की कीमतों में भारी गिरावट हुई है। ऐसे में फोन को डिस्काउंट के साथ सस्ते में खरीदा जा सकेगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
औरपढ़िए - Apple iPhone 14 Plus के लिए ये हैं बेस्ट 5 किफायती एक्सेसरीज, कीमत 500 रुपये से कम!
Redmi Note 11 Series Price Cut Discount
शाओमी इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक तीनों स्मार्टफोन्स की कीमत में 2000 रुपये तक की कटौती की गई है, जिसके बाद रेडमी नोट 11 प्रो प्लस की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होगी। रेडमी नोट 11एस की कीमत 15,999 रुपये से शुरू होगी और Redmi Note 11 की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होगी।
Redmi Note 11 Pro Plus Price
6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले रेडमी नोट 11 प्रो प्लस को 20,999 रुपये की जगह 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज को 22,999 रुपये की जगह 20,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज को 24,999 रुपये की जगह 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
औरपढ़िए - Tecno Pova 4 आज होगा भारत में लॉन्च, पहले ही जान लें फीचर्स और कीमत
Redmi Note 11S Price
रेडमी नोट 11एस के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत पहले के 16,499 रुपये से बढ़ाकर 15,999 रुपये कर दी गई है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत नॉक 17,499 है। यह कीमत पहले जैसी ही थी। वहीं, फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 18,499 रुपये की जगह 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Redmi Note 11 Pro Price
भारत में रेडमी नोट 11 प्रो की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। आप चाहें तो फोन को अमेजन या फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद कर छूट का फायदा उठा सकते हैं।
औरपढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें