---विज्ञापन---

Redmi A2 की स्पेशल सेल का जल्दी उठा लें फायदा, सिर्फ 5,999 में मिल रहा है फोन!

Redmi A2 Series Sale Today: भारत में 10 हजार रुपये से कम कीमत में कई स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। हाल ही में इस सेगमेंट रेडमी ने भी अपने दो नए फोन जोड़े हैं। रेडमी ए1 के बाद कंपनी ने रेडमी ए2 सीरीज को भारत में कुछ दिनों पहले लॉन्च किया है, जिसकी बिक्री आज यानी 23 […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 23, 2023 11:37
Share :
Redmi A2 vs A1, Redmi A2, Redmi A, Redmi A2 Series, Redmi A2 Series Sale, Redmi A2 Sale, Redmi A2 Plus

Redmi A2 Series Sale Today: भारत में 10 हजार रुपये से कम कीमत में कई स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। हाल ही में इस सेगमेंट रेडमी ने भी अपने दो नए फोन जोड़े हैं। रेडमी ए1 के बाद कंपनी ने रेडमी ए2 सीरीज को भारत में कुछ दिनों पहले लॉन्च किया है, जिसकी बिक्री आज यानी 23 मई 2023 से शुरू है।

रेडमी ए2 सीरीज में शामिल रेडमी ए2 और रेडमी ए2 प्लस स्मार्टफोन अमेजन के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध किया जाएगा। फोन को 10 हजार से कम में पेश किया गया है। आइए रेडमी ए2 और रेडमी ए2 प्लस की कीमत और ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

Redmi A2 Series Price in India

रेडमी A2 के 3 स्टोरेज वेरिएंट 10 हजार से कम कीमत में आते है। इसके 2GB रैम + 32GB स्टोरेज की कीमत 5,999 रुपये, 2GB + 64GB की कीमत 6,499 रुपये और 4GB + 64GB की कीमत 7,499 रुपये है।

रेडमी A2+ का सिंगल वेरिएंट 4GB + 64GB है, जिसकी कीमत 8,499 रुपये है। फोन के तीन कलर ऑप्शन्स- सी ग्रीन, एक्वा ब्लू और क्लासिक ब्लैक है।

---विज्ञापन---

Redmi A2 Series Availability

रेडमी A2 और रेडमी A2 प्लस की भारत में बिक्री 23 मई 2023 से शुरू है। फोन को Mi.com और अमेजन की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इस पर बैंक ऑफर दिया जाएगा। आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करके 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पाया जा सकेगा।

Redmi A2 Specifications

रेडमी A2 में 1,600 x 720-पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ 6.52 इंच का LCD डिस्प्ले है। ये फोन MediaTek Helio G36 चिपसेट द्वारा संचालित है। ये फोन बॉक्स से बाहर Android 12 (Go Edition) पर काम करता है। इसमें दो रियर कैमरा है, जिसमें 1 एलईडी फ्लैश, 8MP सेंसर और QVGA कैमरा है। फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा है।

Redmi A2 Plus Specifications

रेडमी A2+ में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले है जो 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। ये फोन MediaTek Helio G36 चिपसेट द्वारा संचालित है। इसमें 8MP के प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसके फ्रंट में भी 5MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 23, 2023 07:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें