TrendingUP T20 League 2024Uttarakhand Premier League 2024Duleep Trophy 2024:Haryana Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Redmi A2 की महा सेल कल, कीमत मात्र 5999 रुपये

Redmi A2, Redmi A2+ Launch Price Offer: रेडमी ने अपनी A2 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लाइनप में दो मॉडल- Redmi A2 और Redmi A2+ पेश किए गए हैं। अब, ये दोनों फोन को कल यानी 23 मई से बिक्री के लिए जाने वाला है। ऐसे में अगर आप भी कम […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: May 22, 2023 16:03
Share :

Redmi A2, Redmi A2+ Launch Price Offer: रेडमी ने अपनी A2 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लाइनप में दो मॉडल- Redmi A2 और Redmi A2+ पेश किए गए हैं। अब, ये दोनों फोन को कल यानी 23 मई से बिक्री के लिए जाने वाला है। ऐसे में अगर आप भी कम दाम में एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए रेडमी के ये दोनों फोन बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। दोनों फोन की सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने इन्हें 10 हजार रुपये से कम में पेश की है। चलिए दोनों फोन के बारे में जानते हैं सब कुछ…

Redmi A2, Redmi A2+: कीमत, उपलब्धता और ऑफर

रेडमी A2 तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है। जिसमें 2GB + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये, 2GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये और 4GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है। कंपनी ने फोन पर बैंक ऑफर की भी पुष्टि की है। ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर के 500 रुपये की तत्काल छूट पा सकेंगे।

दूसरी ओर, कंपनी ने रेडमी A2+ को सिंगल वेरिएंट- 4GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज में पेश की है। जिसकी कीमत 8,499 रुपये रखी गई है। यह सी ग्रीन, एक्वा ब्लू और क्लासिक ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

रेडमी A2 और रेडमी A2+ बिक्री के लिए कल यानी 23 मई दोपहर 12 बजे से Mi.com और शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर उपलब्ध होंगे।

Redmi A2 के स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी A2 में 6.52 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है जो 1,600 x 720-पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। यह MediaTek Helio G36 चिपसेट द्वारा संचालित है और यह 2GB/3GB रैम ऑप्शन के साथ आता है। इसमें 32GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 (Go Edition) पर पर चलता है।

ये भी पढ़ेंः Snapdragon 695 5G SoC के साथ iQOO Z7s 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

कैमरे के मोर्चे पर स्मार्टफोन के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8MP सेंसर और QVGA कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

Redmi A2+ के स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी A2+ में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले देखने को मिलता है जो 120Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करता है। रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G36 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह 7GB की वर्चुअल रैम के साथ भी आता है।

कैमरे की बात करें तो रेडमी A2+ में डुअल रियर कैमरा सेटअप (8MP का प्राइमरी कैमरा) के साथ 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। यह 5,000 एमएएच की बैटरी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ आता है।

HISTORY

Written By

Sumit Kumar

First published on: May 22, 2023 03:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version