Redmi 13C 5G और POCO C65 की लॉन्च से पहले तस्वीर लीक! जानिए संभावित कीमत और फीचर्स
Redmi 13C 5G and POCO C65 Launch Date Price in India: रेडमी और पोको दोनों ही कंपनी के स्मार्टफोन को मिड रेंज के तहत भारत में काफी पसंद किया जाता है। जब बात आती है 10 हजार से 20 हजार रुपये के अंदर आने वाले स्मार्टफोन को खरीदने की तो सबसे पहले इन दोनों ब्रांड के फोन ही याद आते हैं। लीक जानकारी की मानें तो रेडमी 13सी 5जी और पोको सी65 की इमेज और अन्य जानकारी लॉन्च से पहले सामने आ चुकी है। आइए दोनों फोनों के बारे में जानते हैं।
Redmi 13C 5G की लॉन्च से पहले तस्वीर लीक
शाओमी (Xiaomi) की ओर से इसी साल जून में रेडमी 12सी (Redmi 12C) को पेश किया गया था, जिसका अपग्रेड वर्जन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। रेडमी 13सी 5जी के लीक के जरिए फोन के डिजाइन का पता चल रहा है जो देखने में रेडमी 12 5जी की तरह है।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
Redmi 13C 5G Specifications (Leaked)
लीक के मुताबिक रेडमी 13सी 55जी में 6.71-इंच का डिस्प्ले है, जिसमें 1,600 x 720 पिक्सल एलसीडी पैनल स्क्रीन है। इसमें डिस्प्ले को भी अपग्रेड मिला है, अब ये 90Hz अधिकतम स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ है। फोन में एडवांस मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Part Time Job के मैसेज से शख्स को लगा 61 लाख रुपये का चूना! आप भी न करें ऐसी गलतियां
ये फोन तीन वैरिएंट- 4GB + 128GB, 6GB + 128GB और 8GB + 256GB में पेश हो सकता है। इसमें सभी वैरिएंट के साथ 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। ये फोन 5000mAh बैटरी के साथ हो सकता है, जिसमें 10W से 18W तक का बैटरी चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
[embed]
Poco C65 Specifications (Leaked)
पिछले महीने पोको सी65 स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च हो चुका है, जो अब भारत में लॉन्च होने के लिए भी तैयार है। आगामी फोन की जानकारी सामने आ चुकी है। 91Mobiles की एक रिपोर्ट के अनुसार पोको C65 का भारतीय वर्जन इसी साल लॉन्च हुए वैश्विक वर्जन के समान डिजाइन का है। फोन को बैंगनी कलर ऑप्शन के साथ देखा गया है। इसके अलावा भी अन्य कलर ऑप्शन्स के साथ फोन आ सकता है।
[embed]
बात करें इसके ग्लोबली स्पेसिफिकेशन्स की तो पोको सी65 में 6.74-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है, जो 1,600 x 720 पिक्सल स्क्रीन के साथ आता है। ये फोन एंड्रॉइड 13-आधारित MIUI 14 के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट द्वारा संचालित ARM माली-G52 2EEMC2 GPU है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। उम्मीद है कि भारत में भी इस फोन को इन्हीं खूबियों के साथ पेश किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Flipkart Big Year End Sale की जल्द होने वाली है शुरुआत; Headphones पर मिलेगी तगड़ी छूट!
Redmi 13C 5G and POCO C65 Price in India (Expected)
भारत में रेडमी 13 सी 5जी और पोको सी65 स्मार्टफोन की कीमत 20 हजार रुपये के अंदर हो सकती है। दोनों फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकते हैं। उम्मीद है कि दिसंबर के बीच दिनों में फोन को पेश किया जा सकता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.