---विज्ञापन---

Redmi 12 Series की भारत में होगी जल्द एंट्री, पहले ही सामने आ गए ये स्पेसिफिकेशन्स; जानिए

Redmi 12 Series Launch Date Price in India: शाओमी की ओर से दो नए किफायती स्मार्टफोन को जल्द पेश किया जाएगा। रेडमी 12 सीरीज के तहत 5जी और 4जी वर्जन को भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी है। फोन के अलावा रेडमी वॉच 3 एक्टिव और शाओमी टीवी एक्स सीरीज को लॉन्च किया जा […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 22, 2024 20:10
Share :
redmi note 12, redmi 12 pro, redmi 12 new model 2023, redmi 12 features, redmi 12 4g, redmi 12 5g launch date in india, redmi 12 pro price in india, redmi 12 price in india flipkart,

Redmi 12 Series Launch Date Price in India: शाओमी की ओर से दो नए किफायती स्मार्टफोन को जल्द पेश किया जाएगा। रेडमी 12 सीरीज के तहत 5जी और 4जी वर्जन को भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी है। फोन के अलावा रेडमी वॉच 3 एक्टिव और शाओमी टीवी एक्स सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है।

शाओमी के इवेंट में चार प्रोडक्ट्स के लॉन्च होने की संभावना है। बात करें रेडमी 12 की तो इसे शानदार डिजाइन और कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। आइए रेडमी 12 सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

Redmi 12 Series Release Date in India

रेडमी 12 सीरीज में दो मॉडल शामिल किए जाएंगे। दोनों अलग-अलग कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ होंगे। दोनों मॉडल में अंतर 4G और 5G कनेक्टिविटी का होगा। शाओमी की ओर से 1 अगस्त 2023 को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस इवेंट के दौरान रेडमी 12 सीरीज को भी लॉन्च किया जाएगा। ग्लोबली बाजार में पहले से रेडमी 12 का 4जी वैरिएंट, मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है। रेडमी 12 सीरीज Amazon, Flipkart और mi.com पर खरीदने के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

---विज्ञापन---

Redmi 12 Series Price in India (Expectation)

रेडमी 12 4G और रेडमी 12 5G पिछले कई दिनों से लीक से घिरा हुआ है। उम्मीद है कि रेडमी 12 4G मॉडल के 4GB + 128GB और 6GB + 128GB वैरिएंट को पेश किया जाएगा, जिसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये हो सकती है। जबकि,रेडमी 12 5G को 6GB + 128GB और 8GB + 256GB में उपलब्ध किया जाएगा, जिसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये हो सकती है।

Redmi 12 Series Specifications

रेडमी 12 5जी की पुष्टी हो चुकी है कि फोन 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। मल्टीटास्कर के साथ आने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। तेज स्पीड के साथ आने वाले इस फोन में मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा।

बात करें अन्य स्पेसिफिकेशन्स की तो उम्मीद की जा रही है कि आगामी फोन 6.79-इंच FHD+ 90Hz LCD डिस्प्ले के साथ होगा। इसका 5G मॉडल स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 द्वारा संचालित होगा। जबकि, 4G में MediaTek Helio G88 SoC मिलेगा।

फोन तीन कैमरे के साथ आएगा, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा + 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर + 2MP मैक्रो सेंसर होने की उम्मीद है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसकी बैटरी 18W चार्जिंग सपोर्ट चार्जर के साथ होगी। आउट ऑफ बॉक्स ये फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 पर काम करेगा।

(Diazepam)

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 31, 2023 11:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें