TrendingHathras StampedeT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

ये है कमाल का बल्ब! बिजली जाने पर भी पूरे घर में कर देगा रोशनी, कीमत बेहद कम

Rechargeable Inverter Led Bulb: गर्मियों में लाइट का बार-बार जाना आम हो गया है। वहीं, अगर रात के समय लाइट चली जाए तो पूरे घर में अंधेरा हो जाता है। दिक्कत तब हो सकती है जब घर में छोटे बच्चे हो और रोशनी के लिए कोई ना तो इंवर्टर है और ना ही कोई और […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 24, 2023 12:50
Share :

Rechargeable Inverter Led Bulb: गर्मियों में लाइट का बार-बार जाना आम हो गया है। वहीं, अगर रात के समय लाइट चली जाए तो पूरे घर में अंधेरा हो जाता है। दिक्कत तब हो सकती है जब घर में छोटे बच्चे हो और रोशनी के लिए कोई ना तो इंवर्टर है और ना ही कोई और चीज। ऐसे में एलईडी बल्ब काम आ सकता है, जो बिजली होने या ना होने पर भी पूरे घर में रोशनी कर सकता है।

जी हां, आज हम आपके लिए एक ऐसा एलईडी बल्ब लेकर आए हैं जो बिजल जानें पर भी बंद नहीं होगा और कमरे में रोशनी बनाएं रखेगा। आइए इस रिचार्जेबल बल्ब की कीमत, उपलब्धता और खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़ेंः Vivo का मिड-बजट स्मार्टफोन भारत में जल्द होने वाला है लॉन्च! पहले ही जान लें फीचर्स

Rechargeable Led Bulb Specs

दरअसल, हम जिस रिचार्जेबल बल्ब की बात कर रहे हैं वो Halonix इमरजेंसी इन्वर्टर LED बल्ब है, जो 9W का है। अगर में इंवर्टर ना हो तो ये बल्ब रोशनी के लिए खरीदा जा सकता है।

खासियत की बात करें तो आप इसे चार्ज करके रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें बल्ब के अंदर ही बैटरी इनबिल्ट होती है। सिंगल फुल चार्जिंग पर ये करीब 4 घंटे का बैटरी बैकअप देता है। इसमें ओवरचार्जिंग प्रोटेक्शन भी मिलता है।

ये भी पढ़ेंः Twitter Blue Tick लेने के लिए सिर्फ पैसा देना ही नहीं काफी! सब्सक्रिप्शन पहले ध्यान में रखें ये जरूरी 6 बातें

Inverter Led Bulb Price

  • आमतौर बाजार में रिचार्जेबल इनवर्टर बल्ब की कीमत 300 रुपये से लेकर 1000 तक होती है।
  • Halonix इमरजेंसी इन्वर्टर LED बल्ब की कीमत लगभग 998 रुपये में हैं, लेकिन डिस्काउंट के जरिए ये 552 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • आप चाहें तो 10W का Sturlite Inverter Bulb भी खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 880 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के तहत इसे सिर्फ 515 रुपये में खरीदा जा सकता है।

रिचार्जेबल इनवर्टर बल्ब को अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है। आपको ये बल्ब ऑफलाइन यानी रिटेल स्टोर से भी मिल सकता है। आपको बता दें कि अलग-अलग कंपनियां इस तरह के बल्ब लेकर आई है और सभी की कीमत भी अलग हैं।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

First published on: Apr 23, 2023 08:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version