TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Realme Narzo N53 कुछ ही देर में होगा लॉन्च, जानिए भारतीय कीमत और खासियत

Realme Narzo N53 Release Date Price in India: भारतीय बाजार में पिछले कुछ महीनों से 10 हजार से 15 हजार रुपये तक के सेगमेंट कई स्मार्टफोन को उतारा जा रहा है। इनमें रियलमी, रेडमी, सैमसंग, लावा मोबाइल्स, पोको जैसी कंपनियां अपने फोनों को पेश कर रही है। बात करें रियलमी की तो कंपनी आज यानी […]

Realme Narzo N53 Release Date Price in India: भारतीय बाजार में पिछले कुछ महीनों से 10 हजार से 15 हजार रुपये तक के सेगमेंट कई स्मार्टफोन को उतारा जा रहा है। इनमें रियलमी, रेडमी, सैमसंग, लावा मोबाइल्स, पोको जैसी कंपनियां अपने फोनों को पेश कर रही है। बात करें रियलमी की तो कंपनी आज यानी 18 अप्रैल 2023 को अपना नया फोन 10 हजार से कम में पेश करने वाली है।

Realme Narzo N53 भारत में कब होगा लॉन्च?

दरअसल, रियलमी नार्जो एन सीरीज के तहत भारत में नया फोन पेश होने वाला है। अमेजन और कंपनी की आधिकारिक साइट के जरिए रियलमी नार्जो एन55 को भारत में पेश किया जाएगा। 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे पेश कर दिया जाएगा। आइए इससे पहले नार्जो एन55 स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं। भारत में रियलमी नार्जो एन55 को 9,990 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कुछ ही देर में फोन की सभी डिटेल्स सामने आ जाएगी।

Realme Narzo N53 का ऐसा होगा डिजाइन

रियलमी नार्जो एन53 का डिजाइन पहले से ही सामने आ गया है। ये गोल्ड फिनिश के साथ बैक में 3 कटआउट में आएगा, जिसमें दो रियर कैमरा सेंसर होगा। जबकि, तीसरा कटआउट एलईडी फ्लैश के लिए साथ होगा। फोन में दायीं तरफ एक पावर बटन और उसी में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है।

रियलमी नार्जो एन53 की खासियत

रियलमी नार्जो एन53 को 16GB वर्चुअल रैम और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। फोन में 7.89 इंच का डिस्प्ले है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। ये फोन सबसे पतला स्मार्टफोन हो सकता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.