TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Realme Narzo 50i Prime पर मिल रहे हैं तगड़े ऑफर्स, साथ में Earphones फ्री

Realme Narzo 50i Prime: अगर आपका बजट 10 हजार रुपये से भी कम का है तो आपके लिए एक शानदार मौका है। रियलमी का लेटेस्टे स्मार्टफोन नारजो 50आई प्राइम तगड़े ऑफर्स के साथ उपलब्ध है। इस फोन की खरीद ना केवल आपकी जेब पर कम भार पड़ेगा, बल्कि एक फ्री ईयरफोन भी मिल सकेगा। जी […]

Realme Narzo 50i Prime: अगर आपका बजट 10 हजार रुपये से भी कम का है तो आपके लिए एक शानदार मौका है। रियलमी का लेटेस्टे स्मार्टफोन नारजो 50आई प्राइम तगड़े ऑफर्स के साथ उपलब्ध है। इस फोन की खरीद ना केवल आपकी जेब पर कम भार पड़ेगा, बल्कि एक फ्री ईयरफोन भी मिल सकेगा। जी हां, अमेजन पर चल रही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में रियलमी नारजो 50आई प्राइम (Realme Narzo 50i Prime) सस्ते में खरीदा जा सकता है। इस फोन को करीब 8000 रुपये में बेचा जाता है लेकिन डील्स के बाद इसकी कीमत काफा कम हो जाती है। आइए जानते हैं कि रियलमी नारजो 50आई प्राइम को कितने रुपये में खरीदा जा सकता है। अभी पढ़ें Cheapest Recharge Plan: 151 रुपये में धमाकेदार रिचार्ज ऑफर! पाएं 3 महीने के लिए फ्री OTT बेनिफिट्स

रियलमी नारजो 50आई प्राइम ऑफर्स (Realme Narzo 50i Prime Offers)

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में रियलमी नारजो 50आई प्राइम को कम कीमत में बेचा जा रहा है। इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है लेकिन सेल के दौरान इसे 7,999 रुपये के साथ लिस्ट किया गया है। फोन पर कई सारे ऑफर्स उपलब्ध हैं जिनमें बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स भी शामिल हैं।

नारजो 50i प्राइम बैंक ऑफर्स (Realme Narzo 50i Prime Bank Offers)

  • रियलमी नारजो 50आई प्राइम का 3GB रैम + 32GB स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये है।
  • इस फोन को खरीदने के लिए अगर आप SBI कार्ड से पेमेंट करेंगे तो 300 रुपये की छूट मिलेगी।
  • SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये की छूट मिलेगी।
  • अगर ईएमआई के साथ फोन खरीदेंगे तो SBI क्रेडिट कार्ड 1200 रुपये की छूट है।
अभी पढ़ें Amazon App Quiz: अमेजन पर इन पांच आसान सवालों का दें जवाब और जीते बंपर इनाम

एक्सचेंज ऑफर (Realme Narzo 50i Prime Exchange Offers)

  • अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बैंक ऑफर के अलावा एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है।
  • रियलमी नारजो 50आई प्राइम पर 7,550 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
  • इस ऑफर को अप्लाई करने फोन की कंडिशन अच्छी होनी चाहिए।
  • साथ ही लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में शामिल होने वाला स्मार्टफोन होना चाहिए।
  • इस ऑफर्स के टर्म्स एंड कंडिशन्स अप्लाई होने पर 7,550 रुपये तक की छूट मिल सकेगी।
  • पूरी तरह से एक्सचेंज ऑफर की छूट के बाद फोन की कीमत सिर्फ 449 रुपये पड़ सकती है।
बता दें कि बैंक ऑफर का बेनिफिट तब ही मिल सकेगा जब आप 5000 रुपये से ज्यादा का सामान खरीदेंगे। एक्सचेंज ऑफर अप्लाई करने के बाद बैंक ऑफर अप्लाई नहीं हो सकता है। अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.