---विज्ञापन---

Realme C55 पर ऑफर्स की बहार! सिर्फ 1,199 में ऐसे मंगवाएं घर, जानिए

Realme C55 Price Discounts: क्या आप लेटेस्ट रियलमी सी55 को खरीदना चाहते हैं? तो आप इस पर मिल रहे ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। मिनी कैप्शुल फीचर्स के साथ आया रियलमी सी55 अपनी असल कीमत से कम में मिल रहा है। फोन को पिछले महीने शानदार फीचर्स के साथ 20 हजार से कम के […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 17, 2023 15:32
Share :
realme c55, realme, realme c55 smartphone, mobile phone under 15000

Realme C55 Price Discounts: क्या आप लेटेस्ट रियलमी सी55 को खरीदना चाहते हैं? तो आप इस पर मिल रहे ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। मिनी कैप्शुल फीचर्स के साथ आया रियलमी सी55 अपनी असल कीमत से कम में मिल रहा है।

फोन को पिछले महीने शानदार फीचर्स के साथ 20 हजार से कम के बजट में पेश किया गया है। अब फोन पर अलग-अलग ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिससे इसकी कीमत काफी कम हो सकती है। ऑफर्स के बाद लगभग 16 हजार रुपये का ये फोन 1,199 रुपये में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप रियलमी सी55 को इतने रुपये में खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

Realme C55 की कीमत पर छूट

रियलमी सी55 को असल कीमत से कम में खरीदा जा सकता है। फोन का 128 जीबी वेरिएंट 15,999 रुपये की जगह 13,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है। फोन की कीमत पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। आप फोन को  बैंक और एक्सचेंज ऑफर के जरिए भारी डिस्काउंट पा सकते हैं।

Realme C55 पर बैंक ऑफर 

रियलमी सी55 पर अधिक छूट पाने के लिए बैंक ऑफर को आप अप्लाई कर सकते हैं। इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत तक ऑफ पा सकते हैं। इसके अलावा HDFC कार्ड पर आप 1000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करके आप 5 प्रतिशत तक की छूट है।

---विज्ञापन---

Realme C55 पर एक्सचेंज ऑफर 

साथ ही आप एक्सचेंज डिस्काउंट का भी फायदा पा सकते हैं। फोन पर 12,800 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको एक अच्छे कंडिशन और लेटेस्ट मॉडल का फोन चेंज करना होगा। इसके बाद ही आपके लिए फोन 599 रुपये का पड़ सकता है। हालांकि, अगर आपको ऑफर का पूरा लाभ नहीं मिलता है तो आप बैंक ऑफर को साथ में अप्लाई करके छूट पा सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 17, 2023 03:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें