---विज्ञापन---

Realme C55 Rainforest: आ गई धांसू सेल… सिर्फ 549 में मिल रहा है 15 हजार क फोन!

Realme C55 Rainforest Price & Discounts: हाल ही में रियलमी ने अपने C सीरीज का हिस्सा बने रियलमी सी55 का नया कलर वेरिएंट पेश किया था, जिसे असल कीमत से काफी कम में खरीदने का मौका है। आप फोन को अलग-अलग ऑफर्स के जरिए काफी कम में खरीद सकते हैं। जी हां, फ्लिपकार्ट पर इन […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 26, 2023 14:07
Share :
Realme c55 rainforest review, Realme c55, Realme c55 rainforest, Realme c55 rainforest price, Realme c55 rainforest price in india, Realme c55 rainforest price in india flipkart, flipkart

Realme C55 Rainforest Price & Discounts: हाल ही में रियलमी ने अपने C सीरीज का हिस्सा बने रियलमी सी55 का नया कलर वेरिएंट पेश किया था, जिसे असल कीमत से काफी कम में खरीदने का मौका है। आप फोन को अलग-अलग ऑफर्स के जरिए काफी कम में खरीद सकते हैं।

जी हां, फ्लिपकार्ट पर इन दिनों चल रही इलेक्ट्रॉनिक्स सेल में कई स्मार्टफोन भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। इनमें से एक रियलमी सी55 का रेनफॉरेस्ट कलर वेरिएंट सस्ते में मिल रहा है। आप इस फोन को असल कीमत से कम में खरीद सकते हैं। आइए रियलमी सी55 रेनफॉरेस्ट कलर वेरिएंट पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Flipkart Sale का उठा लें फायदा, सस्ते में मिल रहे हैं आईफोन, सैमसंग समेत कई फ्लैगशिप फोन!

Realme C55 Rainforest की कीमत पर छूट

रियलमी सी55 का रेनफॉरेस्ट कलर असल कीमत से कम में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर इसका 8जीबी रैम और 128जीबी वेरिएंट 15,999 रुपये की जगह 13,999 रुपये में लिस्टेड है। इसकी कीमत पर सीधा 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

---विज्ञापन---

Realme C55 Rainforest Bank Offer

रियलमी सी55 की कीमत पर अधिक छूट पानी है तो इसके आप बैंक ऑफर को अप्लाई कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक का लाभ मिलेगा। इसके अलावा अगर आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से लेनदेन करेंगे तो 750 रुपये की छूट मिल रही है। फोन पर विशेष मूल्य कैशबैक या कूपन का अतिरिक्त 2000 रुपये का लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः HP का कॉम्पैक्ट लेजर प्रिंटर लॉन्च; स्मार्ट और फास्ट प्रोसेस के साथ-साथ ये भी हैं खास फीचर्स!

Realme C55 Rainforest Exchange Offer

रियलमी सी55 का रेनफॉरेस्ट कलर वेरिएंट एक्सचेंज छूट के साथ काफी कम कीमत में मिल रहा है। फोन की कीमत पर अगर ज्यादा छूट पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 13,450 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट का पूरा फायदा पाना होगा।

इसके लिए एक्सचेंज किया जा रहा फोन एक अच्छे कंडिशन और लेटेस्ट मॉडल वेरिएंट में आना जरूरी है, जिसके बाद ही ऑफर का पूरा लाभ मिलेगा और आपके लिए फोन की कीमत सिर्फ 549 रुपये का पड़ सकेगा।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 26, 2023 10:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें