TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

NBTC के बाद SIRIM सर्टिफिकेशन पर स्पॉट हुआ Realme C53, जल्द हो सकता है लॉन्च

Realme C53: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी भारतीय बाजार में एक के बाद एक धांसू स्मार्टफोन पेश कर रहा है। पिछले महीने ही कंपनी के पावरफुल स्मार्टफोन Realme C55 की बिक्री शुरू हुई थी। अब, खबर है कि ब्रांड अपनी C सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन जोड़ने वाला है। इस अपकमिंग फोन का नाम Realme […]

Realme C53: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी भारतीय बाजार में एक के बाद एक धांसू स्मार्टफोन पेश कर रहा है। पिछले महीने ही कंपनी के पावरफुल स्मार्टफोन Realme C55 की बिक्री शुरू हुई थी। अब, खबर है कि ब्रांड अपनी C सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन जोड़ने वाला है। इस अपकमिंग फोन का नाम Realme C53 हो सकता है। हाल ही में इसे सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था, जिससे लगता है कि यह जल्द ही मार्केट में दस्तक देगा।

Realme C53 जल्द हो सकता है लॉन्च

हाल ही में, रिलमी C53 को NBTC सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर देखा गया था। जो जल्द लॉन्च होने का संकेत देता है। अब इस अपकमिंग रियलमी स्मार्टफोन को SIRIM सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर स्पॉट किया गया है। यह मॉडल नंबर RMX3760 के साथ दिखाई दिया है। हालांकि, लिस्टिंग से इसके स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चलता है। ये भी पढ़ेंः बाजार में धमाल मचाने आ गए Motorola के दो नए 5G स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

Realme Narzo N53

सबसे खास बात ये है कि, हाल ही के एक लीक में पता चला ब्रांड एक Narzo N53 मॉडल पर भी काम कर रहा है, जिसे इस महीने यानी मई के अंत तक पेश किए जाने की संभावना है। यह डिवाइस एक 4जी एलटीई मॉडल है जिसके स्टोरेज कॉन्फिगरेशन और कलर ऑप्शन सामने आए थे।
ये भी पढ़ेंः Jio लाया 11 महीने की वैधता वाला शानदार प्लान! कॉलिंग समेत कई बेनिफिट्स शामिल, जानिए
रिपोर्ट के मुताबिक, Narzo N53 ली को 4GB + 64GB और 6GB + 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया जा सकता है और यह फेदर ब्लैक और फेदर गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होग।
ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.