TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Realme C33 2023 पर ऑफर्स ही ऑफर्स, सिर्फ 549 में खरीदने का मौका!

Realme C33 2023 Price Discount & Offers: रियलमी सी33 2023 स्मार्टफोन 15 हजार से कम के बजट में आता है, जिसे आप ऑफर्स के जरिए सस्ते में खरीद सकते है। फोन का 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट अपनी असल कीमत से काफी कम में मिल रहा है, लेकिन क्यों और कैसे? आइए इसके बारे […]

Realme C33 2023 Price Discount & Offers: रियलमी सी33 2023 स्मार्टफोन 15 हजार से कम के बजट में आता है, जिसे आप ऑफर्स के जरिए सस्ते में खरीद सकते है। फोन का 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट अपनी असल कीमत से काफी कम में मिल रहा है, लेकिन क्यों और कैसे? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Flipkart Electronics Sale 2023

रियलमी सी33 2023 को असल कीमत से काफी कम में स्टूडेंट डील्स के तहत बेचा जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर 23 मई से इलेक्ट्रॉनिक सेल शुरू हो गई है जोकि 29 मई 2023 तक जारी रहेगी। इस सेल में रियलमी सी33 2023 का 4GB + 64GB वेरिएंट 12,999 रुपये की जगह 9,999 रुपये में लिस्टेड है।

Realme C33 2023 Bank Offer

बैंक ऑफर के तहत आप रियलमी सी33 2023 की कीमत पर छूट पाई जा सकती है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से आप 5 प्रतिशत तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप एचडीएफसी कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो इसकी कीमत पर 1000 रुपये का डिस्काउंट और पा सकेंगे। जबकि, स्पेशल प्राइज डिस्काउंट के तहत 3000 रुपये की छूट या कूपन डिस्काउंट पा सकते हैं।

Realme C33 2023 Exchange Offer

अगर आप रियलमी सी33 2023 की कीमत पर ज्यादा छूट का लाभ पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक्सचेंज डिस्काउंट को अप्लाई करना होगा। हालांकि, फोन की कीमत पर एक्सचेंज छूट का लाभ मिलना आसान नहीं है। फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल के तहत रियलमी सी33 2023 को एक्सचेंज ऑफर से ज्यादा लाभ हो सकता है। इस फोन पर 9,450 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी कीमत पर इतनी ज्यादा छूट पाने के लिए आपको एक ऐसा फोन एक्सचेंज करना होगा, जो अच्छे कंडिशन के साथ लेस्ट मॉडल लिस्ट में आता हो। इसके बाद ही आपको एक्सचेंज छूट का पूरा लाभ मिल सकेगा और फिर आपके लिए रियलमी सी33 2023 स्मार्टफोन सिर्फ 549 रुपये तक का पड़ सकता है।


Topics: