Realme के इस Smartphone को 13000 की जगह सिर्फ 3,550 रुपये में खरीदने का मौका! जानिए कैसे?
Realme C25Y Price Discount and Offers: भारतीय बाजार में रियलमी के स्मार्टफोनों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इसकी एक वजह कम कीमत में अधिक फीचर्स के फोन देना है, जो दमदार बैटरी और कैमरे के साथ आते हैं। जब बात सस्ते और अच्छे फीचर्स के फोन की आती है तो कई ग्राहकों की पसंद रियलमी होती है।
अगर भी उन ग्राहकों में से एक हैं तो आइए आपको एक ऐसा स्मार्टफोन (Smartphone under 5000) के बारे में बताते हैं जो 13 हजार रुपये की जगह सिर्फ 3,550 रुपये तक का पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि कैसे आप इतने कम में फोन को खरीद सकेंगे।
और पढ़िए –Vivo Y53T: वीवो का किफायती 5G फोन लॉन्च, 6GB RAM और 5000mAh बैटरी से लैस
Realme C25Y Price Discount Offer
फ्लिपकार्ट में रियलमी C25Y को 15 प्रतिशत छूट के साथ लिस्ट किया गया है। यहां पर फोन की कीमत 12,999 की जगह सिर्फ 10,999 रुपये है। हालांकि, फोन पर अन्य ऑफर्स भी शामिल हैं जिसके बाद इसकी कीमत काफी कम हो सकती है।
Realme C25Y Bank Offer
फ्लिपकार्ट में रियलमी C25Y को 2000 रुपये की छूट के अलावा बैंक ऑफर के साथ भी सेल किया जा रहा है। आप Flipkart Axis Bank Card का इस्तेमाल करके 5 प्रतिशत छूट का फायदा पा सकते हैं। इससे पमेंट करने पर आपको फोन को 650 रुपये की छूट के साथ ले सकेंगे, जिसके बाद इसकी कीमत 10,999 रुपये की जगह 10,350 रुपये हो जाएगी।
Realme C25Y Exchange Offer
फ्लिपकार्ट में रियलमी सी25 पर 6,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसका पूरा बेनिफिट पाने के लिए आपको पुराना और एक अच्छे कंडिशन का स्मार्टफोन चेंज करना होगा। इसके बाद ही संभवाना है कि आपको 6,800 रुपये का डिस्काउंट मिल सकेगा जिसके बाद फोन की कीमत आपके लिए 10,999 रुपये की जगह 4,199 रुपये पड़ सकती है। अगर आप बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ पा लेंगे तो इसकी कीमत सिर्फ 3,550 रुपये पड़ सकती है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.