---विज्ञापन---

Upcoming Smartphones: पुराने फोन को थोड़ा और रगड़िये! Realme और Redmi के आ रहे तगड़े Smartphones

Upcoming Smartphones: अगर आप भी इन दिनों एक नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपको कुछ दिन और इंतजार करना चाहिए। जल्द ही Realme और Redmi के तगड़े स्मार्टफोन्स आ रहे हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 23, 2023 10:18
Share :
Upcoming Smartphones

Upcoming Smartphones: क्या आप भी इन दिनों एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जरा रुकिए! क्योंकि Realme और रेडमी जल्द ही मार्केट में अपने नए दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहे हैं। Realme कि बात करें तो, मीडियाटेक डाइमेंशन प्रोसेसर से लैस Realme 11 सीरीज इस साल मई में लॉन्च हुई थी। इसके बाद अब चीनी स्मार्टफोन ब्रांड नए Realme 12 सीरीज के स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है। दूसरी तरफ Redmi का K70E मार्केट में आने वाला है। आइये दोनों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

वीडियो से भी जानें Upcoming Smartphones

---विज्ञापन---

Realme के तीन स्मार्टफोन होंगे लॉन्च

लीक्स में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार Realme 12 सीरीज के तहत कंपनी Realme 12, Realme 12 Pro और Redmi 12 Pro+ को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। सभी फोन्स के पहले ही स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। कहा जा रहा है कि ये नए स्मार्टफोन लेटेस्ट क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होंगे। Realme 12 Pro+ में 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर मिलने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

news 24 Whtasapp Channel

Realme 12 सीरीज के फीचर्स

Realme 12 सीरीज स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC पर चलेगी। नए मिड-रेंज 5G मोबाइल चिपसेट में 2.63GHz की प्राइम सीपीयू स्पीड, 2.4GHz तक की स्पीड वाले तीन परफॉर्मेंस कोर और 1.8GHz पर क्लॉक किए गए चार कोर मिलने वाले हैं। इसके अलावा Realme 12 Pro+ में 64-मेगापिक्सल ओमनीविजन OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा। वहीं Realme 12 Pro में 2x ऑप्टिकल जूम के साथ Sony IMX709 सेंसर मिलेगा वाला है।

इस वीडियो से जानें Upcoming लॉन्च के बारे में

Redmi K70E भी मार्केट में जल्द देगा दस्तक

दूसरी तरफ Redmi K70E मार्केट में आने वाला है। जो Redmi K60E का एक अपग्रेड होगा। हालांकि कंपनी इसे पहले चीन में लॉन्च करेगी। इसके बाद भारत में इस स्मार्टफोन के आने की उम्मीद है। पिछली सीरीज की तरह, आगामी Redmi K70 लाइनअप के भी तीन मॉडल आने की बात कही जा रही है। कंपनी इस सीरीज में Redmi K70E, Redmi K70 और L70 Pro को लॉन्च कर सकती है। आगामी बेस Redmi K 70 मॉडल के बारे में लीक डिटेल्स हाल ही में ऑनलाइन सामने आए हैं। अब, कंपनी ने Redmi K70E के कई फीचर्स को टीज किया है।

Redmi K70E के फीचर्स

लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक आगामी हैंडसेट में 6.67-इंच 1.5K (2,712 x 1,220 पिक्सल) OLED डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 8300-अल्ट्रा SoC प्रोसेसर का यूज किया जा सकता है। साथ ही ये मॉडल्स   16GB तक LPDDR5x रैम और UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 23, 2023 09:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें