ट्रेंड बदलने आ रहे Realme के दो 5G स्मार्टफोन, फीचर्स पर हो जाएंगे फिदा, जानें लॉन्च डेट
Realme 11x 5G, Realme 11 5G
Realme 11x 5G, Realme 11 5G: नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशबरी है। दिग्गज चाइनीज कंपनियों में शुमार रियलमी भारतीय बाजार में अपने दो नए 5जी फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। ये दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम Realme 11x 5g और Realme 11 5g है। यहां हम इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और लॉन्च डेट की जानकारी देंगे।
Realme 11x 5G, Realme 11 5G की लॉन्च डेट
ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है की है कि वह 23 अगस्त दोपहर 12 बजे भारतीय बाजार में अपने 11 सीरीज के Realme 11 5G और Realme 11x 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। लॉन्च डेट का खुलासा करते हुए कंपनी ने Realme 11x 5G के के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी है। जबकि, 11 5जी के स्पेक्स पहले ही सामने आ गए हैं।
ऐसे होंगे स्पेसिफिकेशन्स
सबसे पहले रियलमी 11x 5G की बात करें तो कैमरे के मोर्चे पर इस फोन में 64MP प्राइमरी रियर कैमरे के साथ आएगा जो AI द्वारा संचालित होगा। हालांकि, ब्रांड ने ये इसके फ्रंट कैमरे की जानकारी नहीं दी है। इस अपकमिंग फोन में 33W तक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
यह भी पढ़ेंः जेब पर नहीं पड़ेगा ज्यादा भार! ये हैं पॉकेट फ्रेंडली लेटेस्ट स्मार्टफोन
अब, बात करें रियलमी 11 5जी की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। डिवाइस अन्य वेरिएंट के साथ दस्तक दे सकता है। इस फोन में 6.72-इंच FHD+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है।
अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो आपके लिए रियलमी 11x 5G एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इस फोन में आपको 108MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा मिलेगा। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा होगा।
यह भी पढ़ेंः मात्र 749 रुपये में मिल रहा 108MP कैमरा वाला 5G फोन! ऑफर का जल्द उठाएं लाभ
डिवाइस को पावर देने के लिए इस फोन में 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की पावरफुल बैटरी होगी। यह एंड्रॉयड 13 पर आधारित रियलमी यूआई 4.0 पर काम करेगा।
Realme 10 Pro 5G
मार्केट में पहले से ही रियलमी के एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन्स मौजूद है। इनमें से एक रियलमी का 10 प्रो 5जी स्मार्टफोन है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। यह फोन 108MP कैमरा, 5000 mAh Battery, Qualcomm Snapdragon 695 5G Processor और 6.72 inch डिस्प्ले के साथ आता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.