TrendingNEET ControversyYoga Day 2024T20 World Cup 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

WhatsApp की बैंड बजाने आया Apple, बिना इंटरनेट भेज सकेंगे फोटो, वीडियो और SMS

RCS Message in iPhone : एप्पल जल्द ही आईफोन में एक ऐसा फीचर ला रहा है जिससे WhatsApp की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं क्योंकि जल्द ही आप बिना इंटरनेट के भी मैसेज भेज पाएंगे। चलिए जानें कैसे

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jun 16, 2024 13:02
Share :

RCS Message in iPhone: हम में से ज्यादातर लोग आज WhatsApp का यूज करके फोटो, वीडियो और SMS भेजना पसंद करते हैं लेकिन ऐसा करने के लिए इंटरनेट का होना बेहद जरूरी है। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि एप्पल इस परंपरा को तोड़ने जा रहा है। जी हां, कंपनी ने हाल ही में रिच कम्यूनिकेशन सर्विस यानी RCS मैसेजिंग का ऐलान किया है। अब आप भी सोच रहे होंगे भला इसमें ऐसा क्या खास है? तो आपको बता दें इस फीचर से आप बिना इंटरनेट के भी किसी को फोटो, वीडियो और SMS भेज सकेंगे।

iOS 18 अपडेट में मिलेगा फीचर

एप्पल के इस नए दमदार फीचर से मेटा और गूगल की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। यही नहीं एप्पल के इस खास फीचर की मदद से आप iMessage का यूज करके Android बेस्ड गूगल के फोन पर भी मैसेज भेज सकेंगे। हाल ही में हुई Worldwide Developer Conference यानी WWDC 2024 में कंपनी ने इस फीचर का ऐलान किया है। इस नए फीचर को कंपनी iOS 18 अपडेट के साथ iPhone 16 सीरीज के साथ पेश कर सकती है। आसान शब्दों में कहें तो iPhone यूजर्स मोबाइल से Android वालों को वॉट्सऐप जैसे मैसेज सेंड कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें : AC Blast की वजह बनती है आपकी ये एक चूक; जानकर तुरंत करें सुधार

HD वीडियो भेजना का मिलेगा ऑप्शन  

जानकारी के अनुसार, इस मैसेज को भेजने के लिए Cellular नेटवर्क का यूज किया जाएगा। मतलब आप अपने डिवाइस से बिना इंटरनेट के भी  वॉट्सऐप जैसे मैसेज सेंड कर पाएंगे। ये फीचर उन लोगों के लिए तो काफी यूजफुल होने वाला है जहां इंटरनेट की स्पीड काफी कम है या जिनके फोन में डेटा रिचार्ज खत्म हो गया है। यही नहीं इसमें यूजर्स मैसेज और HD वीडियो भी शेयर कर सकेंगे।

समझिए क्या है ये RCS मैसेजिंग

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि RCS एक इंटरैक्टिव मैसेजिंग प्रोटोकॉल है, जो आपको टू वे कम्यूनिकेशन करने की सुविधा दे रहा है। खास बात यह है कि इसमें आपको टेक्स्ट मैसेज से लेकर पिक्चर, वीडियो और ग्रुप मैसेज करने की सुविधा मिलती है।

First published on: Jun 16, 2024 01:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version