---विज्ञापन---

Raksha Bandhan पर भाई-बहन को अलग अंदाज में दें बधाई, ऐसे भेजें WhatsApp Stickers

Raksha Bandhan Wishes WhatsApp Stickers: लड़ते भी हैं, झगड़ते भी हैं, लेकिन भाई-बहन का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जहां एक दूसरे प्यार भी बेइनतहा करते हैं। भले ही आपस में नोक झोंक रहती हो, लेकिन जब बात आती है एक दूसरे के साथ की तो हर चीज को एक तरफ रखकर बहन और भाई […]

Edited By : Simran Singh | Aug 30, 2023 07:44
Share :
Happy Raksha Bandhan, Whatsapp Stickers, Raksha Bandhan, Raksha Bandhan 2023, Raksha Bandhan Stickers, Whatsapp, Happy raksha bandhan whatsapp stickers download, Happy raksha bandhan whatsapp stickers hd download, Happy raksha bandhan whatsapp stickers free download, raksha bandhan emoji copy and paste, raksha bandhan 2023, rakshabandhan
Raksha Bandhan Stickers

Raksha Bandhan Wishes WhatsApp Stickers: लड़ते भी हैं, झगड़ते भी हैं, लेकिन भाई-बहन का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जहां एक दूसरे प्यार भी बेइनतहा करते हैं। भले ही आपस में नोक झोंक रहती हो, लेकिन जब बात आती है एक दूसरे के साथ की तो हर चीज को एक तरफ रखकर बहन और भाई दोनों में प्यार गहरा हो जाता है। समय के साथ-साथ दोनों के बीच कई बदलाव हो जाते हैं और अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के आड़े दोनों व्यस्त हो जाते हैं। अगर आप भी अपने भाई या बहन से दूर हैं तो उन्हें अपना प्यार जताने के लिए प्यारे-प्यारे संदेश या स्टिकर्स भेज सकते हैं। 

इस रक्षा बंधन आप अपने भाई या बहन को प्यार भरा संदेश भेज सकते हैं। इसके अलावा अपने बचपन को ताजा करने के लिए कुछ क्यूट या फनी रक्षा बंधन स्टिकर्स भी व्हाट्सएप पर भेज सकते हैं। आइए जानते हैं कि हैप्पी रक्षा बंधन स्टिकर्स (Happy Rakshabandhan 2023 Stickers) को कैसे व्हाट्सएप पर सेंड किया जा सकता है?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Wishes: राखी के ये 10 खास मैसेज, भाई-बहन के रिश्ते में लाएंगे मिठास

Happy Raksha Bandhan Stickers Downloader App
  1. व्हाट्सएप पर स्टिकर्स भेजने के लिए पहले आपको इसके लिए कोई स्टिकर ऐप डाउनलोड करना होगा।
  2. इसके लिए प्ले स्टोर से Happy Raksha Bandhan Stickers को सर्च बार में सर्च करें।
  3. इसके बाद कई ऐप्स के ऑप्शन्स मिलेंगे इनमें से अधिक स्टार रेटिंग ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
  4. इसके बाद स्टेप्स को फॉलो करके स्टिकर्स सेंड कर सकते हैं।
How to Send Happy Raksha Bandhan Stickers Via WhatsApp
  1. सबसे पहले व्हाट्सएप को फोन में ओपन करें।
  2. इसके बाद उस चैट को ओपन करें जिसे स्टिकर भेजना चाहते हैं।
  3. मैसेज लिखने वाले में आपको + का ऑप्शन मिलेगा, उस पर टैप करें।
  4. अब आप डाउनलोड किए स्टिकर्स ऐप को इससे जोड़कर नए स्टिकर्स एड कर सकेंगे।
  5. अपने मनपसंदीदा स्टिकर को चुनकर रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें- डायबिटिक पेशेंट भी दिल खोलकर खाएं मिठाई! घर पर ट्राई करें ये शुगर फ्री Recipe

---विज्ञापन---

आपको जानकारी के लिए बता दें कि GIF या स्टिकर्स को सर्च करके भी आप राखी की शुभकामनाएं दे सकते हैं। इसके लिए फोन में किसी ऐप को भी डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 30, 2023 07:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें