---विज्ञापन---

Raksha Bandhan Gifts 2022: अपनी बहन या भाई को इन गिफ्ट से कर सकते हैं खुश!

RakshaBandhan Gifts 2022: राक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है जो भाई-बहन के बीच के सब गिले-शिकवों को दूर कर देता है। लड़ाई-झगड़े आपसी मतभेद छोड़ बहन अपने भाई को राखी (Rakhi 2022) बांधती है और भाई, बहन से राखी बंधवाकर मुंह भी मीठा करवाता है। इस दिन भाई अपनी बहन को तोहफा (Raksha Bandhan Gift Ideas) […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 11, 2022 09:24
Share :
raksha bandhan 2022, gift ideas

RakshaBandhan Gifts 2022: राक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है जो भाई-बहन के बीच के सब गिले-शिकवों को दूर कर देता है। लड़ाई-झगड़े आपसी मतभेद छोड़ बहन अपने भाई को राखी (Rakhi 2022) बांधती है और भाई, बहन से राखी बंधवाकर मुंह भी मीठा करवाता है। इस दिन भाई अपनी बहन को तोहफा (Raksha Bandhan Gift Ideas) देता है और बहने भी अपने भाई के लिए कुछ ना कुछ खास करती है। अगर इस राखी आप भी अपनी बहन या भाई (Raksha Bandhan Gift for Sister or Brother) के चेहरे पर हंसी चाहते हैं तो कुछ खास तोहफे हैं जिन्हें आप दे सकते हैं। आइए आपको 2500 रुपये से कम कीमत (Gifts under Rs 2500) में आने वाले गिफ्ट्स बताते हैं।

BoAt Rockerz 330 ANC Bluetooth Neckband

हाल ही में BoAt का रॉकर्ज 330 एएनसी नामक नेकबैंड भारत में लॉन्च हुआ है। ब्लूटूथ v5.2 नेकबैंड एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन वाला ये डिवाइस अमेजन पर उपलब्ध है। इसके अलावा BoAt की आधिकारिक साइट पर भी सेल किया जा रहा है। आप इस डिवाइस को 1,599 रुपये में खरीद सकते है। इसकी बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 5 घंटे तक चलती है।

---विज्ञापन---

OnePlus Bullets Wireless

अमेजन या वनप्लस की आधिकारिक साइट से आप OnePlus Bullets वायरलेस Z2 ईयरफोन को खरीदने सकते हैं। इस डिवाइस की कीमत 1,799 रुपये है। इसे आप सेल के दौरान सस्ते में भी खरीद सकते हैं। ये एक काफी आरामदायक ईयरफोन है जिसका यूज घंटों तक किया जा सकता है। इसकी बैटरी दमदार है जिसे सिंगल चार्जिंग के बाद लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

Bluei Truepods 5

ब्लूई ट्रूपोड्स 5 ईयरबड्स में कई खास फीचर्स हैं। इसकी बैटरी 300 एमएएच की है। सिंगल चार्जिंग पर ये डिवाइस 7 घंटे तक प्लेबैक का दावा करती है। वहीं, स्टैंजबाय टाइन पर इस डिवाइस की बैटरी 100 घंटे का बैकअप देती है। इसे आप अमेजन से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 2,799 रुपये है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 11, 2022 09:24 AM
संबंधित खबरें