---विज्ञापन---

Power Banks under 2K: हाथ से जानें ना दें मौका, 20000 MAh के इन पावर बैंक पर 61% तक छूट!

Power Banks under 2K: आजकल हम सभी के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ चुका है। ऐसे में फोन की बैटरी कब खत्म हो जाती है, इसके बारे में कई बार पता नहीं चलता है। कई बार बिना इस्तेमाल करें सिर्फ कॉल रिसीव करने या नोटिफिकेशन्स आने पर ही फोन की बैटरी कम हो […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 19, 2023 12:34
Share :
power bank amazon, syska power bank, best power bank in india, boat power bank, power bank , best power bank for mobile

Power Banks under 2K: आजकल हम सभी के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ चुका है। ऐसे में फोन की बैटरी कब खत्म हो जाती है, इसके बारे में कई बार पता नहीं चलता है। कई बार बिना इस्तेमाल करें सिर्फ कॉल रिसीव करने या नोटिफिकेशन्स आने पर ही फोन की बैटरी कम हो सकती है।

ऐसे में अगर घर से बाहर हों और हमारे पास चार्ज करने का कोई ऑप्शन ना हो तो समस्या खड़ी हो सकती है। इसलिए आप अपने साथ एक छोटा सा डिवाइस यानी पावर बैंक (Best and Cheapest Power Bank) रख सकते हैं। इसे आसानी से पॉकेट में केयरी किया जा सकता है और जरूरत पड़ने पर फोन को चार्ज भी किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

फोन को चार्ज करने के लिए सबसे बेहतर 20000 एमएच की बैटरी वाला पावर बैंक (Best 20000 MAh Power Bank) माना जाता है। अगर आप एक नया और किफायती पावर बैंक खरीदना चाहते हैं तो आपके पास एक शानदार मौका है। दरअसल, 20000 एमएएच बैटरी के साथ आने वाले कुछ पावर बैंक (Power Bank Price Discount Sale) को भारी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। आइए जानते हैं कि आप कहां से और कितने रुपये तक की छूट के साथ पावर बैंक खरीद सकते हैं।

ORAIMO 20000 mAh Power Bank

फ्लिपकार्ट पर ओराइमो का 20000 एमएएच पावर बैंक कीमत से कम में मिल रहा है। इसे आप 2499 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत पर 56 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये पावर बैंक 2499 रुपये की जगह सिर्फ 1099 में खरीदा जा सकता है।

---विज्ञापन---

Callmate 20000 mAh Power Bank

फ्लिपकार्ट पर 20000mAh का कॉलमेट पावर बैंक अपनी असल कीमत 2499 रुपये से कम में मिल रहा है। यहां पर पावर बैंक 58 फीसद डिस्काउंट के साथ है। आप इसे सिर्फ 1049 रुपये में खरीद सकेंगे।

Syska 20000 mAh Power Bank

फ्लिपकार्ट पर सिस्का का 20000 एमएएच पावर बैंक सस्ते में मिल रहा है। इसकी कीमत पर आप 61 प्रतिशत तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। ये अपनी असल कीमत 3199 रुपये की जगह 1219 रुपये में खरीदा जा सकता है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Mar 19, 2023 12:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें