TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Poco X5 Series: भारत में इस दिन लॉन्च होंगे पोको के दो धांसू 5जी स्मार्टफोन, पहले ही जान लें स्पेसिफिकेशन्स

Poco X5 Series Launch Date India: पोको अपनी पोको एक्स 5 सीरीज लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसमें पोको एक्स 5 और पोको एक्स 5 प्रो भारत में शामिल होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो पोको एक्स 5 प्रो एक रीब्रांडेड रेडमी नोट 12 प्रो स्पीड एडिशन है, जबकि वैनिला मॉडल रीब्रांडेड रेडमी […]

Poco X5 Series Launch Date India: पोको अपनी पोको एक्स 5 सीरीज लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसमें पोको एक्स 5 और पोको एक्स 5 प्रो भारत में शामिल होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो पोको एक्स 5 प्रो एक रीब्रांडेड रेडमी नोट 12 प्रो स्पीड एडिशन है, जबकि वैनिला मॉडल रीब्रांडेड रेडमी नोट 12 5जी हो सकता है। आइए जानते हैं कि भारत में पोको एक्स 5 और पोको एक्स 5 प्रो कब लॉन्च होगा और इनमें क्या खास मिल सकता है।

Poco X5 Series Launch Date and Sale in India

भारत में पोको एक्स 5 सीरीज (Poco X5 Series Release Date) 6 फरवरी को शाम 5.30 बजे IST पर लॉन्च किए जाएंगे। भारत में पोको एक्स 5 और पोको एक्स 5 प्रो फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। और पढ़िए –Bestselling Affordable Smartphones: कम बजट के ये हैं बेस्ट फोन्स, मिल रही है इतने रुपये की छूट!

Poco X5 Specifications (Expected)

  • पोको X5 में 2400 x 1080 पिक्सल के FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.67-इंच पंच-होल AMOLED पैनल के साथ आने की उम्मीद है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस होगी।
  • डिवाइस में 48MP मुख्य लेंस, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। सेल्फी लेने के लिए इसमें फ्रंट में 13MP का कैमरा होगा।
  • ये Adreno 619 ग्राफिक्स के साथ 6nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC पेयर करेगा। इसमें 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Poco X5 Pro Specifications (Expected)

  • रेडमी नोट 12 प्रो (Redmi Note 12 Pro) स्पीड एडिशन के विनिर्देशों के अनुसार, पोको X5 प्रो 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ 10-बिट रंगों के साथ आएगा।
  • इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1920 PWM डिमिंग सपोर्ट होगा। स्क्रीन में 2400 x 1080 पिक्सल का FHD+ रेजोल्यूशन होगा।
  • स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ आएगा जिसमें 108MP का मुख्य लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर होगा। फ्रंट में 16MP का सेल्फी स्नैपर होगा।
  • ये 6 एनएम स्नैपड्रैगन 778G SoC द्वारा संचालित होगा और 5,000mAh की बैटरी पैक करेगा। इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। डिवाइस में ऑडियो के लिए डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और स्क्रीन के लिए डॉल्बी विजन होगा।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.