TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Poco X5 Pro 5G VS Samsung A23: दोनों की कीमत एक जैसी लेकिन फीचर्स और डिजाइन में है अंतर! जानें कौन सा सबसे बेहतर

Samsung A23 5G Vs Poco X5 Pro 5G: सैमसंग कंपनी की तरफ से A23 Series को इस बार 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं दूसरी तरफ Poco X5 Pro भी 5G कनेक्टिविटी के अलावा कई धांसू फीचर्स से लैस है। इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत 25, 000 से कम है। अगर आप […]

Poco X5 Pro 5G and Samsung A23 5G compare, Poco X5 Pro 5G price and features, Samsung A23 5G price and features, Poco X5 Pro 5G look and design,
Samsung A23 5G Vs Poco X5 Pro 5G: सैमसंग कंपनी की तरफ से A23 Series को इस बार 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं दूसरी तरफ Poco X5 Pro भी 5G कनेक्टिविटी के अलावा कई धांसू फीचर्स से लैस है। इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत 25, 000 से कम है। अगर आप मीड रेंट सेगमेंट में एक बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो इन दोनों स्मार्टफोन के बीच अंतर जानें। आईए जानते हैं कि इनमें से कौन आपके लिए ज्यादा फायदे का सौदा हो सकता है।

Samsung और Poco स्मार्टफोन लुक, डिजाइन

सैमसंग कंपनी ने A23 5G को पहले से और भी ज्यादा पतला कर दिया है। ये पोको के मुकाबले यह ज्यादा स्लिम है। सैमसंग का स्मार्टफोन तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन ऑरेंज, लाइट ब्लू और सिल्वर में उपलब्ध है। इसके अलावा पोको स्मार्टफोन Yellow, Horizon Blue और Astral Black में खरीद सकते हैं। सैमसंग के डिस्प्ले की साइज 6.6 इंच और पोको में 6.67 इंच है।

यह भी पढ़ें: अब WhatsApp में भी कर सकेंगे ChatGPT यूज, ये हैं आसान तरीके Samsung A23 5G vs Poco X5 Pro 5G features

सैमसंग A23 5G में क्वाड कैमरा सेटअप 50 MP+ 8 MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर इसके साथ ही 2 MP का माइक्रो और डेप्थ सेंसर उपलब्ध है। इसमें डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन और टच टूल जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं Poco X5 Pro 5G में 3 कैमरे हैं। 108 MP का मेन सेंसर+ 8 MP अल्ट्रा वाइड और 2 MP माइक्रो लेंस फोटोग्राफी के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।

दोनों स्मार्टफोन में कौन है बेहतर

परफॉर्मेंस के मामले में सैमसंग और पोको दोनों ही स्मार्टफोन एक दूसरे को टक्कर दे रही है। दोनों स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। अगर आप ब्रांड के साथ कंप्रोमाइज नहीं कर सकते हैं तो सैमसंग A23 5G आपके लिए एक बेहतरीन स्मार्टफोन हो सकता है। इसके अलावा धांसू लुक और डिजाइन के लिए Poco X5 Pro 5G को खरीद सकते हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.