TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

POCO M6 Pro 5G इस दिन होगा भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स!

POCO M6 Pro 5G Launch Date in India: अगस्त में कई स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार हैं, जिनमें पोको भी अपने फोन को शामिल करने की तैयारी में है। पोको इंडिया ने एम6 प्रो 5जी की भारत में लाने की पुष्टी कर दी है। साथ ही लॉन्च डेट की भी पुष्टी कर दी है। […]

POCO M6 Pro 5G Launch Date in India: अगस्त में कई स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार हैं, जिनमें पोको भी अपने फोन को शामिल करने की तैयारी में है। पोको इंडिया ने एम6 प्रो 5जी की भारत में लाने की पुष्टी कर दी है। साथ ही लॉन्च डेट की भी पुष्टी कर दी है। डेट के साथ कंपनी ने एक टीजर भी जारी किया है जिससे फोन के कलर और डिजाइन का पता चल रहा है। आइए पोको एम6 प्रो 5जी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

POCO M6 Pro 5G की भारत में लॉन्च डेट कन्फर्म

भारत में किफायती 5G स्मार्टफोन के तौर पर पोको का एम6 प्रो आने के लिए तैयार है। Xiaomi के उप-ब्रांड, पोको की ओर से पोको एम6 प्रो 5जी की पुष्टि की गई है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक भारत में पोको एम6 प्रो 5जी को 5 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। [embed]

लॉन्च डेट के साथ टीजर भी किया जारी

आगामी पोको M6 5G कनेक्टिविटी के साथ आने के लिए तैयार है। इसकी लॉन्च डेट को पोको इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट के जरिए कन्फर्म किया है। इसके अलावा पोको इंडिया के प्रमुख हिमांशु टंडन ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर के जरिए पोको एम6 प्रो 5जी का टीजर शेयर किया है। अभी तक शेयर हुए टीजर वीडियो और पोस्टर से 5जी कनेक्टिविटी का पता चला है, लेकिन किसी भी अन्य स्पेसिफिकेशन्स की कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। [embed]

Poco M6 Pro Features (Expected)

Xiaomiui की रिपोर्ट की मानें तो पोको एम6 प्रो 5G फोन 6.79-इंच IPS LCD पैनल के साथ होगा, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट होगा। बॉक्स के बाहर ये फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 पर है। इसमें 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी हो सकती है। फिलहाल, फोन के फीचर्स के बारे में कोई भी पुष्टी नहीं की गई है।


Topics: