---विज्ञापन---

POCO M4 5G की कीमत हुई कम, ऐसे सिर्फ 649 रुपये में खरीदने का मौका!

POCO M4 5G Price Cut Discount and Offers: पोको का स्मार्टफोन ज्यादातर ग्राहकों की पसंद में से एक है। ये कंपनी ज्यादातर फोनों को 10 से 20 हजार की रेंज में पेश करती है। सभी फीचर्स और कैमरे के मामले में बेहतरीन मानें जाते हैं। अगर आप काफी समय से पोका फोन लेने का सोच […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 21, 2023 12:00
Share :
poco m4 5g 6gb 128gb, poco m4 5g price, poco m4 pro, poco m4 5g 4 64, poco m4 5g price in india, poco m4 5g amazon, poco m4 5g, poco m4 5g 128gb,

POCO M4 5G Price Cut Discount and Offers: पोको का स्मार्टफोन ज्यादातर ग्राहकों की पसंद में से एक है। ये कंपनी ज्यादातर फोनों को 10 से 20 हजार की रेंज में पेश करती है। सभी फीचर्स और कैमरे के मामले में बेहतरीन मानें जाते हैं।

अगर आप काफी समय से पोका फोन लेने का सोच रहे हैं? या फिर आप 5जी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास एक अच्छा मौका है। दरअसल, 16 हजार रुपये का फोन डिस्काउंट और ऑफर्स के बाद सिर्फ 649 रुपये में खरीदा जा सकता है। आइए इस पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

POCO M4 5G Discount Offer

पोको एम4 5जी की कीमत पर 31 प्रतिशत की छूट के साथ लिस्ट किया गया है। फ्लिपकार्ट पर ये फोन 15,999 रुपये की जगह सिर्फ 10,999 रुपये में मिल रहा है। इसका मतलब ये हुआ कि आप ओप्पो का ये फोन बिना किसी ऑफर के 10,999 रुपये में खरीद सकत हैं। जबकि, ऑफर्स को अप्लाीई करके आप फोन की कीमत पर अधिक छूट पा सकते हैं।

POCO M4 Pro 5G Bank Offer

बैंक ऑफर्स के तहत फ्लिपकार्ट पर फोन अधिक छूट के साथ मिल सकता है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 10% इंस्टेंट छूट शामिल है। जबकि, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक मिलता है। आप बैंक ऑफर अप्लाई नहीं करना चाहते तो एक्सचेंज ऑफर्स के जरिए सबसे ज्यादा छूट पा सकते हैं।

---विज्ञापन---

POCO M4 5G Exchange Offer

पोको एम4 5जी को सस्ते में खरीदने के लिए एक्सचेंज ऑफर एक बेस्ट ऑप्शन है। यहां पर फोन को 10,350 रुपये के एक्सचेंज छूट के साथ बेचा जा रहा है। हालांकि, इस फोन की कीमत पर इतने रुपये तक की छूट पाने के लिए आपको एक अच्छे कंडिशन और लेटेस्ट मॉडल का फोन चेंज करना होगा। अगर आप इस ऑफर को अप्लाई करने में सफल रहे तो फोन की कीमत आपको सिर्फ 649 रुपये तक पड़ सकती है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 21, 2023 11:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें