---विज्ञापन---

POCO F5 5G की भारत में बिक्री शुरू, मिल रही है इतने रुपये तक की छूट! जानिए

POCO F5 5G Smartphone Sale Begins: भारत में आज यानी 16 मई 2023 से पोको एफ5 5जी की बिक्री शुरू हो गई है। फ्लिपकार्ट के माध्यम से फोन को बेचने के लिए लाइव कर दिया गया है। इसकी कीमत पर ऑफर्स के जरिए भारी छूट भी दी जा रही है। आइए जानते हैं कि पोको […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 16, 2023 13:22
Share :
poco f5 5g price in india, poco f5 , poco f5 5g price, poco f5 amazon, poco f5 5g flipkart, poco f5 pro, poco f5 pro 5g,

POCO F5 5G Smartphone Sale Begins: भारत में आज यानी 16 मई 2023 से पोको एफ5 5जी की बिक्री शुरू हो गई है। फ्लिपकार्ट के माध्यम से फोन को बेचने के लिए लाइव कर दिया गया है। इसकी कीमत पर ऑफर्स के जरिए भारी छूट भी दी जा रही है। आइए जानते हैं कि पोको एफ5 5जी कितने रुपये में ऑफर्स के बाद खरीदा जा सकता है।

POCO F5 5G की कीमत

पोको एफ5 5जी के दो वेरिएंट- 8GB + 256GB और 12GB + 256GB है। फ्लिपकार्ट पर इसके 8GB की कीमत 29,999 रुपये है। जबकि, 12GB की कीमत 33,999 रुपये है। फोन के तीन कलर ऑप्शन्स- कार्बन ब्लैक, स्नोस्टॉर्म व्हाइट और इलेक्ट्रिक ब्लू कलर है।

---विज्ञापन---

POCO F5 5G की कीमत पर ऐसे पाएं छूट

पोको एफ5 5जी स्मार्टफोन की कीमत पर छूट पाने के लिए आपको ऑफर्स को अप्लाई करना होगा। फ्लिपकार्ट के माध्यम से फोन को कम कीमत में खरीदा जा सकता है। यहां पर फोन बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ उपलब्ध है। चुनिंदा कार्ड से पेमेंट करके आप 10 प्रतिशत कैशबैक का लाभ पा सकते हैं।

वहीं, 8GB वेरिएंट पर 28 हजार और 12GB वेरिएंट 33 हजार का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में आप पुराना फोन चेंज करके भी छूट का लाभ उठा सकेंगे।

---विज्ञापन---

POCO F5 के स्पेसिफिकेशन्स

  • पोको एफ5 5जी में 1,080×2,400 पिक्सल के साथ 6.67-इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 120Hz तक एडाप्टिव रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट स्क्रीन है।
  • ये MIUI 14 पर आधारित एंड्रॉइड 13 पर चलता है। इसमें क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 SoC है, जिसे 8GB LPDDR5X रैम और ऑनबोर्ड मेमोरी को 7GB के साथ जोड़ा गया है। ये फोन 67W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट की 5000mAh बैटरी है।
  • पोको एफ5 5जी में OIS के साथ ट्रिपल रियर कैमरा है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा है। इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 16, 2023 01:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें