Poco C61 launch Price and Features: पोको ने भारत में अपना एक और बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे Poco C61 के नाम से मार्केट में उतारा है। डिवाइस में पीछे की तरफ ‘रेडियंट रिंग डिजाइन’ देखने को मिल रहा है। जो अब तक इस प्राइस रेंज में किसी और स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिलता। साथ ही फोन में 6GB RAM और 6GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिल रहा है। जिस हिसाब से फोन में आपको कुल 12GB RAM का सपोर्ट मिलने वाला है। इसके अलावा, C61 के 90Hz रिफ्रेश रेट और 5,000mAh बैटरी मिल रही है। चलिए फोन के अन्य फीचर्स और कीमत जानते हैं।
POCO C61: March 26 pic.twitter.com/uDb7gJ0G2L
---विज्ञापन---— Mukul Sharma (@stufflistings) March 22, 2024
Poco C61 के स्पेसिफिकेशन
पोको C61 में 720 x 1650 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला एक बड़ा 6.71-इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जो कई बजट फोन में मिलने वाले 60Hz डिस्प्ले की तुलना में ज्यादा बेहतर एक्सपीरियंस देता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर का इतेमाल किया गया है। यह एक ऑक्टा-कोर चिपसेट है जो डेली यूज के लिए डिजाइन किया गया है और बिना किसी परेशानी के बेसिक गेमिंग, सोशल मीडिया ब्राउजिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग को आसानी से संभाल सकता है।
This is the upcoming Poco C61😍@IndiaPOCO @Himanshu_POCO #pococ61 #poco #tech pic.twitter.com/IrO0Z1eMOu
— Tech Bharat (Nitin Agarwal) (@techbharatco) March 22, 2024
मिलेगी तगड़ी बैटरी
पोको C61 की सबसे बड़ी ताकत इसकी 5000mAh की बड़ी बैटरी है। जो एक बार चार्ज करने पर आसानी से पूरे दिन चल सकती है, यहां तक कि हैवी यूजर्स को भी ये अच्छा स्क्रीन टाइम दे सकती है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन के रियर में 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक सेकेंडरी 0.08-मेगापिक्सल सेंसर मिलता है। कैमरा के मामले में ये फोन आपको थोड़ा निराश कर सकता है। फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, जो बेसिक सेल्फी और वीडियो चैट की बेस्ट है।
Wohh ! 🔥
What just happened to Poco? 🫨This new design refresh is stunning 😍
This is Poco C61 and I’m Loving it. pic.twitter.com/z2QMyGP3AL
— Tech Star Shahrukh (@techstarsrk) March 22, 2024
पोको C61 की कीमत
बता दें कि पोको का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi A3 का रीब्रांडेड वर्जन है। कंपनी ने इसे 4GB + 64GB और 6GB + 128GB RAM ऑप्शन में पेश किया है। बेस वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 8999 रुपये है। जबकि टॉप वेरिएंट 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले मॉडल को 9999 रुपये में पेश किया गया है। फोन की पहले सेल 28 मार्च 2024 को शुरू होगी। जहां आप बैंक ऑफर्स के साथ इसे 6999 रुपये में भी खरीद सकते हैं।