---विज्ञापन---

6GB RAM और 5,000mAh बैटरी के साथ आज लॉन्च होगा Poco C61, कीमत होगी बस इतनी

Poco C61 Launch Price Features: पोको आज भारत में अपना नया फ़ोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इसे 10 हज़ार रुपये के कम के प्राइस पर पेश करने की तैयारी कर रही है। लॉन्च से पहले फोन के कुछ फीचर्स सामने आ गए हैं। चलिए जानते हैं

Edited By : Sameer Saini | Updated: Mar 26, 2024 08:33
Share :
Poco C61 Launch Price Features

Poco C61 Launch Price Features: Poco C61 आज यानी 26 मार्च को भारत में लॉन्च होने जा रहा है। हाल ही में पोको इंडिया ने अपने सोशल मीडिया चैनल के जरिए इसकी पुष्टि की थी। बता दें कि ये कंपनी Xiaomi का ही सब ब्रांड है। पोको का नया हैंडसेट फ्लिपकार्ट के जरिए से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। पोको C61 को हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ टीज किया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें 6GB ऑनबोर्ड RAM होगी। पोको C61 पिछले साल के पोको C51 का ही अपग्रेड वर्जन होगा। लीक्स के मुताबिक पोको C61 में मीडियाटेक हेलियो G36 प्रोसेसर मिल सकता है।

फीचर्स आए सामने

पोको इंडिया ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट के जरिए घोषणा की कि पोको सी 61 का लॉन्च 26 मार्च को दोपहर 12 बजे (दोपहर) IST पर होगा। टीजर के मुताबिक, फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फ्लिपकार्ट ने फोन के डिजाइन और कुछ फीचर्स को भी रिवील किया है। साथ ही इस फोन का एक अलग माइक्रोसाइट भी लाइव हो गया है।

---विज्ञापन---

जबरदस्त होगा डिस्प्ले

फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट पोको C61 में 90Hz HD+ डिस्प्ले मिलने वाला है। फोन में 6GB RAM होगी और यूजर्स बेहतर मल्टीटास्किंग के लिए एक्स्ट्रा 6GB वर्चुअल RAM भी यूज कर सकते हैं। साथ ही डिवाइस 5,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस होने वाला है।

ये भी पढ़ें : बड़ी स्क्रीन वाले IPhone का गिरा Price, डिस्काउंट देखकर आप भी कहेंगे- वाह!

कितनी होगी Poco C61 कीमत?

जानकारी के अनुसार, पोको का ये नया C61 मॉडल Redmi A3 का रीब्रांडेड वर्जन होने वाला है। इसे 4GB + 64GB और 6GB + 128GB RAM और स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इस फोन के पहले वेरिएंट की कीमत 7,499 जबकि 6GB वाले मॉडल की कीमत 8499 रुपये होगी।

Poco C61 स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

पोको C61 में 6.71-इंच HD+ LCD स्क्रीन, 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलेगी। ऐसा कहा जा रहा है कि यह MediaTek Helio G36 SoC पर 6GB तक रैम और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें बायोमेट्रिक के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने वाला है।

Poco C61 के कैमरा फीचर्स

कैमरा की बात करें तो पोको C61 में 8-MP का प्राइमरी रियर सेंसर और 0.08-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर हो सकता है। फोन के फ्रंट में 5-मेगापिक्सल सेंसर होने की बात कही गई है। यह डिवाइस 10W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 26, 2024 08:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें