TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

POCO C55 भारत में लॉन्च, कंपनी दे रही है 1500 रुपये तक की इंस्टेंट छूट! जानें कैसे उठाएं फायदा?

POCO C55 Smartphone Launch Price in India: स्मार्टफोन निर्माता पोको ने अपने C-सीरीज़ पोर्टफोलियो में एक और स्मार्टफोन जोड़ दिया है। आज यानी 21 फरवरी, मंगलवार को पोको ने पोको सी55 (POCO C55) को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। पोको सी55 स्मार्टफोन एक एंट्री लेवल सेगमेंट स्मार्टफोन है जो कई विशेषताओं के साथ […]

POCO C55 Smartphone Launch Price in India: स्मार्टफोन निर्माता पोको ने अपने C-सीरीज़ पोर्टफोलियो में एक और स्मार्टफोन जोड़ दिया है। आज यानी 21 फरवरी, मंगलवार को पोको ने पोको सी55 (POCO C55) को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। पोको सी55 स्मार्टफोन एक एंट्री लेवल सेगमेंट स्मार्टफोन है जो कई विशेषताओं के साथ है। कंपनी ने अपने आधिकारिक YouTube चैनल के जरिए फोन को भारत में लॉन्च किया है। फ्लिपकार्ट पर फोन को लाइव कर दिया गया है, लेकिन फोन की बिक्री 28 फरवरी 2023 से शुरू होगी। और पढ़िए –Annual Recharge Plans: एक रिचार्ज और सालभर की छुट्टी! 900GB तक फ्री डेटा समेत कई बेनिफिट्स शामिल

POCO C55 Launch Price in India

पोको सी55 को दो रैम और स्टोरेज वैरिएंट- 4GB + 64GB और 6GB + 128GB में पेश किया गया है। इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,499 रुपये और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। फोन के तीन कलर ऑप्शन्स- फॉरेस्ट ग्रीन, कूल ब्लू और पावर ब्लैक हैं।

POCO C55 Launch Offers Availability

पोको ने 4GB + 64GB वैरिएंट पर पहले दिन 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट पेश किया है। साथ ही, स्मार्टफोन निर्माता ने SBI, HDFC और ICICI डेबिट या क्रेडिट कार्ड का यूज करने वाले ग्राहकों के लिए क्रमशः 4GB + 64GB और 6GB + 128GB वेरिएंट पर 500 रुपये और 1,000 रुपये के बैंक ऑफर की घोषणा की है। इससे पहले दिन की प्रभावी कीमत घटकर 8,499 रुपये और 9,999 रुपये रह जाएगी।

POCO C55 Specifications and Features

पोको सी55 MediaTek Helio G85 चिपसेट द्वारा संचालित है, जो अपने आर्म माली-जी52 जीपीयू को 1गीगाहर्ट्ज तक पंप करता है। ये फोन मोबाइल गेमर्स के लिए निरंतर प्रदर्शन देता है। डिवाइस में एक्सपेंडेबल 5GB टर्बो रैम है, जिसके रिजल्टिंग 11GB रैम तक है। और पढ़िए –Smartphone Tips: अपने फोन में अभी करें ये सेटिंग्स, खूब लंबा चलेगी फोन की बैटरी ये Android 12 पर चलता है और इसका AnTuTu स्कोर 260K से अधिक है। फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी है और ये 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 50MP का डुअल कैमरा सेटअप है, जो C-सीरीज में पहली बार हो रहा है। इसमें सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट स्नैपर है। स्मार्टफोन 1080p @ 30fps और 720p @ 30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.