---विज्ञापन---

PlayStation और Xbox पर आ रही हैं ये 5 जबरदस्त Games, जानें लॉन्च डेट

PlayStation and Xbox Upcoming Games: क्या आपके पास भी PlayStation या Xbox है? अगर हां, तो जल्द ही दोनों गेमिंग कंसोल पर 5 जबरदस्त गेम्स लॉन्च होने जा रही हैं। चलिए इनके लॉन्च डिटेल्स जानते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Apr 21, 2024 08:22
Share :
PlayStation and Xbox Upcoming Games List 2024

PlayStation and Xbox Upcoming Games List 2024: गेमिंग के दीवानों के लिए एक गुड न्यूज है। इस साल अगले कुछ महीनों में PlayStation और Xbox पर 5 सबसे जबरदस्त Games लॉन्च होने जा रही हैं। अगर आपके पास भी इनमे से कोई गेमिंग कंसोल है तो थोड़ा और इंतजार कर लीजिए। इस लिस्ट में Sea of Thieves से लेकर MultiVersus गेम शामिल है। चलिए सभी की लॉन्च डेट पर एक नजर डालते हैं…

Sea of Thieves (PS5)

सी ऑफ थीव्स 2018 में लॉन्च हुई एक एक्शन-एडवेंचर गेम है जिसे रेयर द्वारा तैयार और माइक्रोसॉफ्ट स्टूडियो द्वारा पेश किया गया था। सी ऑफ थीव्स पहले से ही एक्सबॉक्स पर उपलब्ध है और कंपनी अब इसे 30 अप्रैल को PS5 पर लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

---विज्ञापन---

Sea of Thieves (PS5)

MultiVersus (PS4, PS5, Xbox One, Xbox Series X)

मल्टीवर्सस प्लेयर फर्स्ट गेम्स द्वारा तैयार और वार्नर ब्रदर्स द्वारा पेश की गई एक फ्री-टू-प्ले क्रॉसओवर फाइटिंग गेम है। कंपनी इस गेम को 28 मई को रिलीज करने जा रही है। बहुत से गेमर्स अभी इस गेम का इंतजार कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Sony Gamers को देने जा रहा है बड़ा तोहफा, सबसे कम Price पर मिलेगा PlayStation 5

Destiny 2: The Final Shape

Destiny 2: दा फाइनल शेप भी जल्द ही PS4, PS5, Xbox One, Xbox Series X पर रिलीज होने जा रही है। यह एक शूटर गेम है जिसे कंपनी 4 जून को पेश करने की तैयारी कर रही है और अभी आप इसे प्री-ऑर्डर भी कर सकते हैं।

Elden Ring: Shadow of the Erdtree 

ये गेम भी जल्द ही PS4, PS5, Xbox One, Xbox Series X पर लॉन्च होने जा रही है। कंपनी इसे 21 जून को रिलीज करने की तैयारी कर रही है। बहुत से लोगों का सवाल है कि क्या एल्डन रिंग शैडो गेम फ्री होगी? तो बता दे नहीं, आपको ये गेम परचेस करनी होगी।

Elden Ring Shadow of the Erdtree 

Star Wars Outlaws (PS5, Xbox Series X)

यह भी एक एक्शन-एडवेंचर गेम है जो स्टार वार्स यूनिवर्स पर बेस्ड है और 30 अगस्त से उपलब्ध होगी। मैसिव एंटरटेनमेंट द्वारा तैयार और यूबीसॉफ्ट द्वारा पेश इस गेम को सबसे पहले 27 अगस्त को एक्सेस किया जा सकेगा।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Apr 21, 2024 08:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें